कोरी समाज सेवी कर्मचारी संगठन 180 समाज बन्धुओं एंव वार्डेनों का किया सम्मान

0
656

झांसी। कोरी समाज सेवी कर्मचारी संगठन के तत्वावधान में कबीर भवन अथाई का मैदान नई बस्ती झांंसी में रामप्रकाश नगर मजिस्‍ट्रेट झांंसी के मुख्य आतिथ्य एंव अध्यक्षता सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने की। विशिष्ट अतिथि मनोेज वर्मा सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर, सुदेश कुमार वर्मा सचिवालय लखनऊ, मनमोहन गेढ़ा, विनोद अल्पुरिया वरिष्ठ समाज सेवी, शिव प्रकाश अध्यक्ष संकल पंच कोरी विकास समिति झाॅंसी के आतिथ्य में 180 सम्मानित समाज बन्धुओं एंव नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों का उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
नगर मजिस्‍ट्रेट ने वीरांगना झलकारीबाई एंव झाॅंसी की वीरांगनाओं के नाम पर मैराथन को वृहद रूप में आयोजित करने एंव वीरांगनाओं के नाम रन फाॅर वीरांगना में झाॅंसी के समस्त विघालयों एंव सामाजिक संगठन एंव संस्थाओं को जोड़कर वृहद रूप से आयोजित करने की पूर्ण सहयोग के साथ प्रेरणा दी। सुदेश कुमार वर्मा ने झलकारी बाई पर मैराथन के लिए अभी से तैयार रहने को कहा। वक्ताओं में मनोज वर्मा सहा0 उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर झाॅंसी, मनमोहन गेढ़ा वरि0समाज सेवी, केन्द्रीय संयोजक प्रयास सभी केे लिये, विनोद कुमार अल्पुरिया, शिव प्रकाश अध्यक्ष सकल पंच कोरी विकास समिति नई बस्ती झाॅंसी ने मैराथन में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता करते हुए सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने खेल के प्रति बढ़ावा देने को कहा। अनूप कुमार वर्मा संयोजक कोरी समाज सेवी कर्मचारी संगठन ने 22 नवम्बर 2019 को द्वितीय वीरांगना झलकारी बाई मिनी मैराथन एंव रन फाॅर झलकारी को वृहद रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया जिसमें इस बार पूरे भारत से एथलीट को आमंत्रित किया जायेगा।
कार्यक्रम में शील कोपरा एस0ओ0 टू चीफ, विनय सिजरिया एड0 डिवी0 वार्डेन, आनन्द सक्सैना, पवन वोहरे पो0वा0, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, दयाराम वर्मा, संजीव कुमार, सोनू पंथी नितिन कुमार, किशोर वर्मा, नरेन्द्र पंथी, सुनील शाक्या, संजय बनौरिया, राजेन्द्र गेडले, महेन्द्र वर्मा, शशिकान्त वर्मा, रितिक वर्मा, संजय वर्मा पो0वा0, अंकुर बट्टा पो0वा0, पृगति शर्मा, पुष्पेन्द्र वर्मा, निशान्त गेडले, डा0 रवि आर्या, कुलदीप पचैरिया, अंजलि सोनी, वन्दना वर्मा, काजोल वर्मा, प्रकाश मिश्रा, अतुल किलपन, उमेश कुमार, विजय मिश्रा, नरेश बुन्देला, अनिल शेखर आर्य, कन्हैयालाल वर्मा, पंकज कटारे, विनोद कुमार डा0 श्यामलाल आर्या, दयाराम वर्मा, रमेश चन्द्र वर्मा, हीरालाल हटया, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, दीपक कश्यप, दीपक साहू, ध्यानचन्द्र स्टेडियम के क्रिकेट कोंच हसरत, बोक्सिंग कोंच धर्मेन्द्र, एथलेटिक्स कोच दिनेश रजक, राजकुमार कुशवाहा, जूडो कोंच मंजू शर्मा, कमल किशोर सहित 180 समाज बन्धु एंव वार्डेनों ध्का उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान किया गया। संचालन सतपाल सिंह एंव अन्त में आभार हरविन्द कुमार राष्ट््रीय खिलाड़ी क्रीड़ा भारती सहप्रान्त मंत्री एंव जिला संयोजक ने व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY