प्रभारी मंत्री ने तीखे तेवर दिखाते हुए की विभागों के कार्यों की समीक्षा

जनप्रतिनिधियों ने उठाई समस्‍याएं

7
11946

झांसी। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। लक्ष्मी तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य की जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति के समय में आंकड़ेबाजी न करे, जितनी बिजली प्राप्त हो उतनी सीधे उपभोक्ताओं को दी जाये। कोई भी प्राथमिक/प्राइमरी विद्यालय बंद रहता है, तो बीएसए के खिलाफ कार्यवाही होगी। असंगठित अपराधियों के विरुद्व सख्त कार्यवाही की जाये। यदि जनपद में कच्ची शराब अथवा जहरीली शराब की बिक्री होती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
यह निर्देश जनपद के प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, आबकारी एवं मद्य निषेध उ.प्र. ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यो के 31 बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए उपस्‍थित अधिकारियों को दिये। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करना प्राथमिकता है। प्रभारी मंत्री ने 31 बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत विभाग, जल संस्थान व जल निगम अपनी कार्यप्रणाली सुधारे। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यो की शिकायते करने पर प्रभारी मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आपूर्ति में सुधार लाया जाये, जनपद में जितनी बिजली प्राप्त होती है वह उपभोक्ता को दी जाए। उन्होने विद्युत दुर्घटना के 50 प्रकरण लम्बित होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि तत्काल प्रकरण निस्तारित करे। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जर-जर तारों को जल्द दुरुस्त कराये, दुर्घटना होने पर लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियो को बख्शा नही जायेगा।
प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने जल निगम के कार्यो की समीक्षा करते हुए लक्ष्मी तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य की जांच कराये जाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक अधिशाषी अभियंता व लेखाकार द्वारा जांच होगी, जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जायेगी। बैठक में विधायक बबीना ने बताया कि लक्ष्मी तालाब का क्षेत्रफल 184 एकड़ था। जब सौन्दर्यीकरण की डीपीआर बनी लेकिन अब क्षेत्र मात्र 56 एकड़ हो गया है और रिवाइज स्टीमेट प्रेषित किया गया। समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि पेयजल आपूर्ति सुचारु रखी जाये, जनता को कोई समस्या नही होनी चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में समस्त जरुरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। सीएचसी/पीएचसी में चिकित्सक समय से उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि जनपद में पोस्टमार्टम प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ किया जाये, इसकी समुचित व्यवस्था जल्द पूर्ण कर ले। चिकित्सकों को जहां तैनाती हो वहां रहे, उन्हे अन्यंत्र अटैच न किया जाये। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। जो अस्पताल योजना से सम्बद्ध है वहां सही इलाज हो यह भ्रमण कर सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में कानून व्यवस्था की प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि अपराधियों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाये। थानो में जनता की सुनवाई हो उनके साथ सद्व्यवहार किया जाये। उन्होने थानो में समुचित साफ-सफाई के भी निर्देश दिए और जो कबाड़ आदि रखा है उसे हटाये जाने को भी कहा, जो शिकायते प्राप्त हो उनका निस्तारण गुणवत्ता के साथ किया जाये। उन्होने कहा कि देखा जा रहा है कि डायल 100 दोनो पक्षो के खिलाफ कार्यवाही करती है ऐसा नही होना चाहिए। इसे रोका जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. ओ.पी. सिंह ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था ठीक है। आईजीआरएस में जनपद अग्रणी है, एक्टिव क्रिमिनल का डाटा एकत्र किया जा रहा है, जल्द कार्यवाही होगी।
बैठक में विधायक सदर रवि शर्मा ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुए कहा कि अघोषित रोस्टिंग होती है, जब बात करना चाहे तो फोन नही उठाते। उन्होने बताया कि विद्युत आपूर्ति के समय में आंकड़ेबाजी करते है। नगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने भी विभाग द्वारा विद्युत संयोजन नही दिये जाने की शिकायत की। मंत्री ने विभाग को नजरिया बदलने का सुझाव दिया और जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करने को कहा, ताकि समस्या से निपटा जा सके। विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने विद्युत विभाग के अधिकारियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि टयूबबैल कनैक्शन नही दे रहे है वह कनैक्शन के स्थान पर पैसा बांधने का दवाब किसानो पर डाल रहे है। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि बामौर के चिकित्सक को झांसी जिला अस्पताल में अटैच करे है जिस कारण क्षेत्र में समस्या रहती है। अतः चिकित्सक को बामौर में ही रहने दिया जाये। उन्होने प्राथमिक विद्यालय भदरवारा शिक्षक विहीन होने पर बंद है की भी जानकारी बैठक में दी। मंत्री ने कहा कि कोई भी स्कूल बंद नही होना चाहिए।
मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य ने मऊरानीपुर नगर पालिका परिषद में हुए वित्तीय घोटाले की सख्ती से जांच करने व रानीपुर नगर पालिका परिषद में चेयरमैन नियुक्त करने की बात मंत्री के समक्ष रखी। जनपद में खस्ताहाल सड़को की जानकारी सभी विधायको ने एक सुर में दी और सड़के गढढामुक्त कराये जाने की मांग की। प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री द्वारा उद्योग विभाग झांसी विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया गया। मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में अत्याधुनिक जिम का मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया। बैठक में मंत्री का स्वागत अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। बैठक का संचालन जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा किया गया। इस मौके पर सांसद झांसी/ललितपुर अनुराग शर्मा, झांसी/जालौन भानु प्रताप वर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, नगर अध्यक्ष प्रदीप सारावगी, संजीव ऋंगीरिषी, डीएफओ वीके मिश्रा, एडीएम नगेन्द्र शर्मा, सीएमओ डाॅ. सुशील प्रकाश, पीडी डाॅ. आरके गौतम आदि उपस्थित रहे।

7 COMMENTS

  1. My spouse and i were really fulfilled when Louis managed to do his research by way of the ideas he gained through your web page. It’s not at all simplistic to simply continually be freely giving thoughts other people could have been trying to sell. We fully understand we have the blog owner to appreciate for this. The type of illustrations you’ve made, the simple web site navigation, the relationships your site aid to create – it is all fantastic, and it is assisting our son in addition to us imagine that this concept is amusing, which is tremendously vital. Thank you for the whole lot!

  2. Thanks for your own effort on this blog. Kim loves making time for research and it’s obvious why. Almost all know all regarding the compelling mode you give rewarding tips and tricks through the website and even recommend participation from website visitors on this content so my princess is in fact starting to learn a lot of things. Enjoy the rest of the year. You are always doing a splendid job.

  3. My husband and i ended up being really more than happy that Louis managed to finish off his investigations using the precious recommendations he got through your blog. It is now and again perplexing to simply continually be giving for free facts which usually others could have been trying to sell. And now we fully understand we’ve got the website owner to thank for that. The type of illustrations you have made, the easy web site navigation, the friendships you can aid to engender – it is everything awesome, and it’s facilitating our son and us consider that the subject matter is awesome, which is extremely important. Thank you for all!

  4. I have to show my love for your generosity in support of men who need assistance with this one subject. Your personal dedication to passing the solution throughout became pretty helpful and has frequently encouraged girls much like me to attain their ambitions. This informative help and advice entails a lot a person like me and far more to my peers. Thanks a lot; from all of us.

  5. I precisely needed to appreciate you yet again. I’m not certain the things I could possibly have worked on without those tricks provided by you regarding this field. Entirely was a real horrifying dilemma in my circumstances, but witnessing a new expert form you dealt with that forced me to weep over gladness. I’m thankful for your assistance and thus wish you know what an amazing job you are providing training the mediocre ones with the aid of your webpage. More than likely you haven’t got to know any of us.

  6. I want to point out my love for your kind-heartedness giving support to people that need help on the concept. Your very own dedication to passing the message all through became wonderfully invaluable and has consistently empowered those like me to arrive at their pursuits. Your own warm and friendly facts means a whole lot a person like me and far more to my fellow workers. With thanks; from everyone of us.

  7. I as well as my guys were found to be checking out the great helpful hints on your web site and suddenly I got an awful feeling I never expressed respect to the website owner for those strategies. These young men had been as a consequence happy to read through them and have really been enjoying these things. Appreciate your really being so kind as well as for choosing certain impressive guides millions of individuals are really eager to be informed on. My personal honest regret for not expressing gratitude to sooner.

LEAVE A REPLY