खाने की गुणवत्‍ता परखी और किया जागरुक

0
914

झाँसी। उत्‍तर मध्‍य रेलवे मंडल में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत खानपान में साफ़ सफाई के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए बुधवार को स्वच्छ आहार दिवस के रूप में मनाया गया।
इस दौरान स्टेशनों पर उपलब्ध सभी खानपान इकाइयों एवं मंडल से गुजरने वाली सभी रेलगाड़ियो का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गाडियों के पैंट्री कार में बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता एवं साफ़ सफाई का जायजा लिया गया। स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न खानपान स्टालों, फ़ूड प्लाजा एवं फ़ूड ट्रालीयों पर भी खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया एवं इसके साथ साथ सभी खानपान इकाइयों पर एवं उनके आस पास सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए यात्रियों एवं वेंडर्स को जागरुक भी किया गया।
झाँसी स्टेशन पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वाई एस अटारिया, मुरैना तथा ग्वालियर स्टेशनों पर मंडल विधुत अभियंता आरके बघेला एवं मंडल के अन्य सभी स्टेशनों जैसे बाँदा, चित्रकूट धाम कर्वी, महोबा, ललितपुर एवं उरई आदि पर भी विभिन्न अधिकारियों के नेतृत्व में इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

————————–

ट्रेनों की जांच कर वसूला दो लाख से ज्‍यादा राजस्‍व

झांसी। वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक झाँसी, डॉ जितेन्द्र कुमार के निर्देशन तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ला के नेतृत्व में ग्वालियर स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
अभियान में कुल 28 ट्रेनों की गहनता से जांच की गई तथा बिना टिकट, अनियमित यात्रा एवं बिना बुक लगेज के कुल 490 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे कुल रु. 233420 वसूल किये गए। अभियान को सफल बनाने में कुल 35 कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा सीटीआई आई पी एस पुरोहित, मनोज पाण्डेय, वीके अहिरवार, डिप्टी सीटीआई एसएस चौरसिया, एससी वैश्य, सरफराज अहमद, प्रियांश पुरोहित द्वारा विशेष योगदान प्रदान गया। इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, अतः यात्रियों से अनुरोध है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे।

LEAVE A REPLY