एक ही छत के नीचे मिलेगी बिक्री, सर्विस व स्‍पेयर पार्ट्स की सुविधा

0
1321

झांसी। मारुति सुजुकी द्वारा झांसी में बसेरा वेलोसिटी कार (शो रूम) के लांच की घोषणा करते हुए बसेरा ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र राय ने शोरूम की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी की यह विशेष डीलरशिप है, जिसमें एक ही छत के नीचे बिक्री, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को मारुति सुजुकी की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। गुणवत्तापरक सेवाएं और वास्तविक स्पेयर पार्ट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे। शो रूम का उद्घाटन एक अक्टूबर को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जापान के निदेशक विपणन एवं बिक्री ताका हाशिमोटो आकर करेंगे। इस दौरान कंपनी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव, समूह के प्रबंध निदेशक विशाल राय, निदेशक विकास राय के अलावा महाप्रबंधक निखिल मिश्रा मौजूद रहेंगे। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड मोटर कारपोरेशन की भारतीय कार बाजार में लगभग 51% हिस्सेदारी है, जबकि अन्य कार कंपनियों की शेष हिस्सेदारी है। शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर कंपनी की नई कार की लॉन्चिंग भी की जाएगी।

रिपोर्ट – प्रभात साहनी

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY