आरोप- चिकित्‍सकों की लापरवाही से हुई नवजात की मौत

0
820

हमीरपुर। सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई, जिसको लेकर परिजनों ने चिकित्‍सकों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
जिला चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिसमे परिजनों ने अपने नवजात शिशु की मृत्यु के बाद डॉक्टरों व अस्पताल कर्मचारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है। मामला जनपद हमीरपुर के जिला अस्पताल का है जहाँ अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से 2 दिन के एक नवजात शिशु की जान चली गई। बच्चे के पिता प्रदीप कुमार ने बताया जब बच्चा हुआ तो बच्चे के अधिक रोने की वजह से हम ने डॉ० को दिखाया, जिसमे डॉक्टर ने हमें सीबीसी जांच कराने को कहा रिपोर्ट आने के बाद हल्का बुखार बताकर दवा दी और हम वहाँ से घर आ गए लेकिन जब बच्चा सही नही हुआ तो दो दिन बाद फिर हमने डॉक्‍टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बच्चे को एडमिट करने को कहा। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन यही कहता रहा की बच्चे को मामूली बुखार है इसे एडमिट नहींं किया जायेगा। फिर डॉक्टर से बात कराने के बाद उसे आईसीयू में रखा गया। सात आठ घंटे बीत गए तो परिजनों ने बच्चे को देखने की इच्छा ज़ाहिर की तो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मिलने नही दिया और फिर शाम 8 बजे बताया कि बच्चा मर चुका है। परिजनों का आरोप था कि अगर बच्चे की तबियत बहुत ख़राब थी तो उन्हें बताना चाहिए था। यह पूरी तरह से अस्पताल प्रशासन की गलती है क्योकि बच्चे का ठीक से उपचार ही नही किया गया।

रिपोर्ट – हमीरपुर से मुहम्‍मद मुख्‍तार

LEAVE A REPLY