रिपटे के ऊपर से बह रहा पानी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

0
706

हमीरपुर। जनपद की मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी मे मौदहा सिसोलर मार्ग पर चंद्रावल नदी में बने रिपटे के ऊपर से पानी बहने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है और जान जोखिम में डालकर शिक्षक और छात्र स्‍कूल जाने व अन्‍य कार्य से लोग दूसरे स्‍थान पर जाने को मजबूर हैं।
मामला है जनपद हमीरपुर के मौदहा सिसोलर मार्ग का है, जहां पर चंद्रावल नदी में बने रपटे के करीब दो फीट ऊपर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है। इससे एक ओर यात्रियों को आने जाने मे परेशानी हो रही है। वही दूसरी ओर सबसे अधिक परेशानी प्रतिदिन जाने वाले कर्मचारियों और छात्रों को हो रही है, इतना ही नहीं शिक्षक शिक्षिकाओं को जान जोखिम में डालकर पैदल पुल पार करना पड रहा है। यह कभी भी बडी र्दुघटना का कारण बन सकता है। एक ओर थोड़ी सी बरसात में शिक्षा विभाग एलर्ट के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर देता है। इतने बड़े मामले को लेकर शिक्षा विभाग उदासीन बना हुआ है। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि ऐसे अध्यापक/अध्यापिका कोई दूसरे रास्ते से विद्यालय पहुंच सकते हैं। दूसरे रास्ते से जाने मे समय अधिक लगे तो दो चार दिन की बात है। आगे मौसम सही हो जायेगा।

रिपोर्ट – हमीरपुर से मुहम्‍मद मुख्‍तार

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY