डीसीएम ट्रक और टैक्‍सी की भिड़ंत में आठ की मौत

0
838

झांसी। जनपद के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी सवारी आपे और एक डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे टैक्सी में सवार डेढ़ वर्षीय बालिका समेत आठ लोगों की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए मऊरानीपुर स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पाकर मुख्‍यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई और साथ ही जिलाधिकारी को उक्‍त मामले पर नजर बनाए रखने के साथ ही घायलों के इलाज में कोई कमी न रहने के निर्देश भी दिए।


जानकारी अनुसार जनपद के ग्राम खेरीखारा से भण्‍डारा कर आपे टैक्‍सी से लोग अपने ग्राम दानापुर जा रहे थे। आपे टैक्‍सी जैसे ही राजापुर गांव के पास पहुंचा, तभी गुरसरांय-मऊरानीपुर मार्ग पर मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में एक मासूम बालिका समेत आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल बताई जा रही हैंं, जिनमे तीन सवारियां गंभीर रुप से घायल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर उपचार के मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सूचना मिलते ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जानकारी लेते हुए भीषण हादसे में मृत व्‍यक्‍तियों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और वह स्‍वयं इस मामले पर नजर रखें।

LEAVE A REPLY