एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी पूरी, शुभारम्‍भ 25 से

0
1066

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 59 प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन 25 से 28 दिसम्बर तक पैरामेडिकल में किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गयी।
पैरामेडिकल के आॅडिटोरियम में वृहद पोस्टर लगाया गया है जिसमें स्वामी विवेकानन्द और रानी लक्ष्मी बाई के चित्र को दर्शाया गया है। इस अधिवेशन में बुन्देलखण्ड के गौरव, इतिहास एवं परिचय पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी है। जिससे प्रांत के प्रत्येक जिले से आने वाले युवाजन यहां के बारे में जान सकें एवं प्रेरित हो सके। आॅडिटोरियम के बाहर ध्वज मण्डप की स्थापना की जा रही है। प्रांत उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि ध्वज मण्डप में कुल 59 ध्वज चक्रिय क्रम में लगेगें। प्रांत अध्यक्ष कमल नयन ने बताया कि ऐसे अधिवेशन के आयोजन के पीछे सकरात्मक विचार विमर्श के साथ ही युवाओं में अनुशासन व्यवस्था को विकसित करना है। जिला संगठन मंत्री अजय कुमार यादव ने बताया की अधिवेशन में प्रदर्शनी का उदघाटन झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के साथ अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख हरि बोरेकर करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गड़िया एवं एडीआरएम झांसी डाॅ. जितेन्द्र शान्डिल्य उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY