फेरी नीति : पथ विक्रेताओं को किया जागरुक

0
1027

झांसी। महानगर को व्यवस्थित करने के लिए शासन की पहल पर फेरी नीति को अमल में लाए जाने का प्रयास जारी है और इस क्रम में डूडा के सहयोग से नगर निगम द्वारा आम जनता को जोड़ते हुए समिति का गठन किया है। समिति द्वारा लगातार अलग अलग चौराहों पर और क्षेत्रों में जाकर लोगों को फेरी नीति के तहत पंजीकरण करवाने के बारे में जानकारी दी जा रही है।
समिति के सदस्य विजित कपूर और उनकी टीम द्वारा विगत दिवस बस स्टैण्ड और षनिवार को जेल चौराहे पर पथ विक्रेताओं को जागरुक किया और पंजीकरण की जानकारी दी। इस मौके पर राषिद, सतीष भारद्वाज, बबलू साहू, कुंवर लाल, अनूप अगरिया, दिनेष रायकवार, निखिल साहू, मोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY