किसानों पर पड़ी अब कुदरत की मार

0
837

राठ (हमीरपुर)। अपनी मेहनत से लोगों के जीवन की रक्षा करने वाले किसानों के ऊपर कभी कुदरत तो कभी अन्ना पशुओं की मार इस कदर पड़ रही है कि किसानों का जीवन बद से बदतर होता जा रहा है।

अन्ना पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए रातों जागकर किसान अपनी फसल की रक्षा कर रहे हैं, तो कल हुई धुआंधार बारिश और ओलावृष्टि में वहगांव और सरसेड़ा माफ में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गए। इतनी बड़ी मात्रा में ओले गिरे कि किसानों की फसलें चौपट और जमी दोज हो गई।

सूचना मिलते ही अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार पाल राठ और राठ विधायका मनीषा अनुरागी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और किसानों को बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।

रिपोर्ट : हमीरपुर से मोहम्‍मद मुख्‍तार

LEAVE A REPLY