पल्स पोलियो अभियान में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

0
571

झांसी। पल्स पोलियो अभियान में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि शिथिलता पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सघन पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो विभाग इसमें सहयोग नहीं करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 19 जनवरी 2020 को पल्स पोलियो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटने ना पाए, बच्चा दवा पीने से छूटा सुरक्षा चक्र टूटा इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में आयोजित सघन पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2020 की तैयारी एवं रणनीति पर चर्चा करते हुए दिए। बैठक में उन्होंने आपसी सामंजस्य ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और कम्युनिकेशन गैप दूर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सघन पल्स पोलियो अभियान की तैयारी एवं रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि एक्स टू पी कनवर्जन की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बी टीम के भ्रमण के बाद भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित है, यह स्थिति स्वीकार योग्य नहीं है। उन्होंने नोडल अधिकारी डॉ ए के त्रिपाठी को निर्देश दिए कि जनपद में पोलियो अभियान शत-प्रतिशत सफल हो। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण जहां बड़ी संख्या में लेबर कार्यरत हैं वहां विशेष टीम भेजकर पोलियो दवा पिलाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र निगम ने बताया कि जनपद में 19 जनवरी 2020 की तैयारी पूर्ण कर ली गई है जनपद में 45 ट्रांजिट बूथ बनाए गए तथा 1149 स्थाई बूथ तैयार किए गए हैं। कुल 769 टीम गठित की गई है, जिनके सुपरवीजन हेतु 242 सुपरवाइजर तैनात किए गए अभियान में जनपद के 432713 घर का लक्ष्य रखा गया तथा 0 से 5 वर्ष के 314871 बच्चों को लक्षित किया गया है, जिन्हें पोलियो ड्राप पिलाई जानी है। उन्होंने बताया कि माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया दिनांक 18 जनवरी 2020 को ब्लॉकों में रैली का आयोजन होगा तथा लोगों को बूथ पर आने हेतु जागरूक किया जाएगा अभियान में स्वैच्छिक संस्थाओं एवं धर्म गुरुओं का सहयोग लिए जाने की भी तैयारी कर ली गई है। इस मौके पर सीएमओ सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र निगम, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, डीआईओएस कमल यादव, पी डी डॉक्टर आर के गौतम, डॉक्टर नीति शास्त्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY