ट्रक की टक्कर से टूटा विद्युत पोल, ग्रामीणों ने लगाया जाम

0
746

राठ (हमीरपुर)। सुमेरपुर बांदा मार्ग में पारा गांव के मोड़ पर मंगलवार की दोपहर दो बजे एक ट्रक ने हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पोल नीचे गिर गया। वहीं से गुजर रही एक महिला उसकी चपेट में आते आते बच गयी। लोगों ने विद्युत विभाग को फोन करके लाइन बंद करने को कहा, लेकिन गौर न किए जाने पर ग्राम वासियों ने आक्रोशित होकर बांदा मार्ग जाम कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि मंगलवार की दोपहर दो बजे एक ट्रक पारा मोड़ से गुजर रहा था, तभी ट्रक की टक्कर हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल में लग गई तो विद्युत पोल जमींदोज हो गया। उस समय विद्युत आपूर्ति जारी थी। उसी समय श्याम कांति पत्नी फूलचंद नामक महिला खेतों से आकर अपने घर की तरफ जा रही थी। वह तारों के चपेट में आते-आते बच गई। यह देखकर लोग दौड़ पड़े और उन्होंने मौके से भाग रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। वहीं उन्होंने विद्युत विभाग को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए लाइन बंद करने का निवेदन किया, किंतु लाइन न बंद किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने बांदा मार्ग जाम कर दिया। जानकारी होने पर थानाध्यक्ष प्रकाश यादव पुलिस फोर्स लेकर वहां पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया तथा मय ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान करीब 1 घंटे बांदा मार्ग अवरुद्ध रहा।

हमीरपुर से मोहम्‍मद मुख्‍तार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY