अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर करते थे वसूली

0
931

मौदहा (हमीरपुर)। पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन/नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुमेरुपुर व स्वाट टीम/सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण दो वर्ष पूर्व वादी मु0 इस्लाम अहमद को अपने घर बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने की धमकी देकर विभिन्न तिथियों में वादी मुकद्दमों से करीब 19 लाख 50 हजार रुपया ऐंठ चुके हैं। तथा जेल से छूटने के बाद पीडित इस्लाम से पुनः पैसे की माँग करने लगा, जिससे परेशान होकर पीडित ने थाना सुमेरपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुकद्दमा पंजीकृत कराया। गिरफ्तार अभियुक्त गणों का एक संगठित गिरोह है जो रिटायमेंट सुदा कर्चारियों को अपना शिकार बनाते है तथा उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते है। इससे पूर्व भी तारिक हुसैन निवासी मौदहा से इसी प्रकार झाँसे में फँसा कर करीब 8.8 लाख रुपया अवैध रुप से ले चुके हैं, जिसमें अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मौदहा में अभियोग पंजीकृत है।

हमीरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण संजय निषाद पुत्र राम आसरे निवासी मुहल्ला क्योटरा हुसैनिया कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, श्रीमती सोमवती पत्नी नरेन्द्र सिहं निवासी मुहाल चाँद थोक सुमेरपुर थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर से 02 मोबाइल, 15 सिमकार्ड, 1.5 लाख तथाकथित रुपये के नोट की गड्डी जो वादी से अवैध रुप से प्राप्त किए गए थे, बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम संजय निषाद पुत्र रामआसरे निवासी क्योटरा कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, श्रीमती सोमवती पत्नी नरेन्द्र सिहं निवासी मुहाल चाँद थोक थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-316/18 धारा-376/511/452/506 भादवि थाना सुमेरपुर व
मु0अ0सं0-18/19 धारा-364(ए)/328/342/420/323/504/506 भादवि धारा-66/67 आईटी एक्ट थाना मौदहा, मु0अ0सं0-19/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना मौदहा, मु0अ0सं0-126/19 धारा-2/3 यूपी गैंग स्टर एक्ट थाना मौदहा, मु0अ0सं0-05/2020 धारा-328/419/420/389/323/504/506 भादवि थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर पंजीकृत किया है। वहीं श्रीमती सोमवती पत्नी नरेन्द्र सिहं के खिलाफ मु0अ0सं0-18/19 धारा-364(ए)/328/342 /420/323/504/506 भादवि धारा-66/67 आईटी एक्ट थाना मौदहा, मु0अ0सं0-126/19 धारा-3 यूपी गैंग स्टर एक्ट थाना मौदहा, मु0अ0सं0-05/2020 धारा-328/419/420/389/323/504/506 भादवि थाना सुमेरपुर में पंजीकृत किया गया। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव मय हमराही व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मय हमराही शामिल रहे।

बरामद माल का विवरण

1) दो मोबाइल
2) 15 सिम कार्ड
3) 1.5 लाख रुपए के तथाकथित नोट की गड्डी

हमीरपुर से मोहम्‍मद मुख्‍तार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY