झांसी मीडिया में घमासान प्रारंभ, अध्‍यक्ष पद पर होगा रोमांचक मुकाबला

16 फरवरी को होगा झांसी मीडिया क्लब का चुनाव

1
1164

झांसी। झांसी मीडिया क्‍लब अपने शुरुआत से ही चर्चा में रहा है और अब इस चर्चा के दौर में एक बार फिर पांच साल बाद चुनाव का रोमांचक क्षण आया है। रोमांचक इसलिए कि पदाधिकारियोंं को लेकर पहले भी घमासान रहा है और आगे भी प्रमुख रुप से अध्‍यक्ष पद की दौड़ आसान नहीं दिख रही है। हालांकि अभी वर्तमान अध्‍यक्ष को लेकर सभी समर्थन देने की बात कर रहे हैं, लेकिन नामांकन वाले दिन ही स्‍थिति साफ हो जाएगी। वहीं अन्‍य पदों पर भी लोग अपने अपने भाग्‍य आजमाएंगे। प्रारम्‍भ के दो वर्षों में हुए चुनाव के बाद अब पांच वर्ष बीत चुके हैंं और वर्तमान अध्‍यक्ष अपने साथी पत्रकारों के सहयोग से इस संगठन को बहुत आगे ले जा चुके हैं। ऐसेे में मलाई खाने का अधिकतर पत्रकारों के मन तैयार हो रहे हैं और उम्‍मीद की जा रही है कि वह नामांकन की तिथि तक अपना मन बना लेंगे। पत्रकारों ही नहीं झांसी मीडिया क्‍लब के चुनाव की घोषणा होने के बाद लोगों में इसकी चर्चाएं शुरु हो चुकी हैं।

चुनाव को लेकर झांसी मीडिया क्लब की एक बैठक पत्रकार भवन में सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें इस वर्ष होने वाले संगठन के चुनाव की रूप रेखा सर्वसम्मति तय करते हुए चुनाव एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया। वही चुनाव की तिथि 16 फरवरी 2020 निर्धारित करते हुए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया। पत्रकार भवन में आयोजित मीडिया क्लब की बैठक में सर्व प्रथम चुनाव की तिथि 16 फरवरी तय की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि 4 से 9 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाकर मतदाता सूची तैयार की जायेगी। 11 फरवरी को नामांकन व 12 फरवरी को नाम वापिसी होगी। इसके बाद 16 फरवरी को सभी पदों के लिए पत्रकार भवन में प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना उपरान्त परिणाम घोषित किये जायेगे। चुनाव की एल्डर्स कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शर्मा, रामकिशन अकेला, शशांक त्रिपाठी, पीएन द्विवेदी, रामकुमार साहू व कमलेश बिहारी पाण्डेय को शामिल किया गया। इस मौके पर वर्तमान अध्यक्ष मुकेश वर्मा, नवल किशोर शर्मा, रवि शर्मा, हेमेन्द्र ठाकुर, विष्णु दुबे, राजेश चौरसिया, सुल्तान आब्दी, सुमित मिश्रा, एस शिवहरे, इमरान खान, रोहित झा, विजय कुशवाहा, अख्तर खान, रानू साहू, प्रभात साहनी, आशीष दुबे, तौसीफ कुरैशी, मनमोहन मनु, शकील खान, नीरज साहू, आकाश राठौर, रवि साहू, भरत कुलश्रेष्ठ, मनीष अली, आनन्द मोदी, अतरसिंह परिहार, मनोज दुबे, बृजेश साहू, अतुल वर्मा, विवेक दोहरे, पंकज भारती, विनोद पण्डा, राहुल उपाध्याय, सूरज कुमार, अजीत चौधरी, नवीन यादव, मुकुल गुप्ता, उदय कुशवाहा, विनोद साहू, डीएस दीक्षित, विकास खरे, देवेन्द्र मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, रिंकू सेंगर, मिलन परिहार, राहुल कोष्टा, आफरीन खान, आयुष साहू, अरूण वर्मा, मुकेश झा सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे। 

पत्रकारों के अन्‍य संगठन का भी हो रहा हैै चुनाव

झांसी मीडिया क्‍लब के पहले संयुक्‍त मीडिया क्‍लब में जिला स्‍तर और महानगर स्‍तर पर भी चुनाव की घोषणा हो चुकी है और वहां प्रत्‍याशियों ने अपना प्रचार प्रारम्‍भ कर दिया है। ऐसे में पूरी तरह मीडिया में चुनावी घमासान जारी है। अब देखना होगा कि कौन प्रत्‍याशी किस प्रकार अपने साथी पत्रकारों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए राजी कर पाता है।

1 COMMENT

  1. प्राउड भारत आमंत्रित करता है आपके लेख. प्रकाशित करें अपनी लेख अपने नाम और प्रोफाइल के साथ, आप की अपनी न्यूज़ वेबसाइट. रजिस्टर करें अभी : http://proudbharat.com/proud-bharat/

LEAVE A REPLY