उप्र बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

0
585

झांसी। जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा 2020 को सफलतापूर्वक एवं नकल विहीन/ सुचिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा व वॉइस रिकॉर्डर के साथ परीक्षा होगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगा। यदि नकल होती पाई जाती है तो नकल अधिनियम 3 के अंतर्गत कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्र में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम परीक्षा से पूर्व संचालित हो जाए ताकि जो भी समस्या आए उसे समय से दूर कर लिया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में 18 फरवरी 2020 से आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा 2020 को सफलतापूर्वक संचालित कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापक /अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व निरीक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी दशा में परेशान न किया जाए।
विकास भवन सभागार में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व सुचिता व नकल विहीन कराए जाने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान डीजे जुलूस व जनसभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट अपने केंद्रों पर भ्रमण कर लें। यदि संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त है तो जानकारी दें, तत्काल पीडब्ल्यूडी से उसे दुरुस्त कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की जांच अलग अलग हो, बालिकाओं की जांच महिला शिक्षिका द्वारा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने परीक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम /सेक्टर मजिस्ट्रेट चेक लिस्ट लेकर केंद्रों का भ्रमण कर ले, ताकि सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही सचल दल के साथ भी पुलिस फोर्स रहेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल परीक्षा दौरान मुस्तैद रहेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान लगातार पुलिस फोर्स केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने केंद्रों पर लगातार भ्रमण करेंगे और सारी व्यवस्थाएं को देखेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित केंद्र व्यवस्थापको से कहा कि सीसीटीवी कैमरा व वाइस् रिकॉर्डर सही हो और उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर नेट उपलब्ध रहे। इसके लिए क्षेत्र में बेहतर सुविधा देने वाली मोबाइल कंपनी का संयोजन ले लें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को कतई परेशान न किया जाए। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व उनसे जूता आदि न उतरवाए जाए, मात्र जांच की जाए। उन्होंने समस्त व्यवस्थापको को निर्देश दिए कि अपने यहां फर्स्ट एड किट अवश्य रखे। साथ ही नजदीक पीएचसी/सीएचसी के फोन नंबर भी अपने पास रखें ताकि समस्या आने पर तत्काल चिकित्सक उपलब्ध हो सके।
समीक्षा बैठक में डीआईओएस कोमल सिंह यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक संचालित होंगी। जनपद में कुल परीक्षा केंद्र 69 बनाए गए, जिसमें 12 राजकीय, 41 अशासकीय, 16 वित्तविहीन विद्यालय है। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में 26940 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में 22179 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जनपद में अति संवेदनशील 5 परीक्षा केंद्र है तथा 13 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जनपद को 8 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। शुचिता पूर्ण व नकल विहीन परीक्षा हेतु 5 सचल दल बनाए गए। जनपद में 69 केंद्र व्यवस्थापक तथा 58 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को शासन द्वारा नकलविहीन कराने का निर्णय लिया गया। उक्त अनुपालन में परीक्षा को नकलविहीन, शुचिता पूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने हेतु परिषद द्वारा निर्गत केंद्र व्यवस्थापकओं को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। आप सभी को उनका सअक्षर पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने परीक्षा केंद्र परीक्षा, परीक्षा अवधि, उत्तर पुस्तिकाओं का व्यवस्था, प्रश्नपत्रो का व्यवस्था, आंतरिक निरीक्षक दस्ता की व्यवस्था, कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था, उत्तर पुस्तिकाओ का संकलन, केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, कंप्यूटराइज प्रवेश पत्र के साथ ही सीसीटीवी, डीवीआर, राउटर, इंटरनेट वर्क विद्युत आपूर्ति, जनरेटर इत्यादि की जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, मोंठ मंजूर अहमद, गरौठा ए के सिंह, मऊरानीपुर सतीश कुमार, एसीएम वान्या सिंह सहित तहसीलदार, विभिन्न विभागो के अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक /प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY