जन औषधि दिवस पर सांसद ने किया जिला अस्‍पताल का निरीक्षण

0
538

झांसी। जन औषधि दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय, झाँसी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन औषधि की उपलब्धता एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभ पर दिए गए संबोधन एवं आह्वान को सांसद अनुराग शर्मा ने मरीजों के साथ बैठकर सुना एवं जन औषधि संचालकों एवं लाभार्थियों से रूबरू हुए।
इस दौरान मरीजों ने बताया कि योजना के अंतर्गत दवाएं औसत बाजार मूल्य की तुलना में 50% से 90% तक सस्ती मिलती हैं। ये दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा फार्मा श्रृंखला है। सस्ती दवाओं के साथ-साथ इस योजना से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिला है। इसी के साथ-साथ सांसद ने जिला अस्पताल के प्रत्येक बार्ड का निरीक्षण कर स्वच्छता एवं सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में मरीजों के लिए बनने वाले खाने को चख कर खाने की गुणवत्ता की जाँच की तथा कर्मचारियों को और बेहतर करने की सलाह दी। जच्चा-बच्चा वार्ड एवं वृद्ध मरीजों को फल वितरित किये एवं कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता पैदा करते हुए मरीजों व उपस्थित जनों को सचेत किया।

LEAVE A REPLY