प्रेमनगर में बिक रही सर्वाधिक मिलावटी शराब

    0
    1003

    झांसी। इन दिनों प्रेमनगर क्षेत्र में सबसे अधिक मिलावटी शराब बेची जा रही है। चाहे अंग्रेजी हो या देशी शराब, शराब माफिया लाेगों के जीवन से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन इस ओर बिलकुल मौन बैठा है। ऐसे में यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सस्ती शराब की बात करें तो 250 रुपए तक के सभी र्क्वाकटर और हॉफ में स्पि।रिट की मिलावट आ रही है। इसको लेकर आए दिन ग्राहकों का शराब की दुकानों पर झगड़ा भी होता रहता है। अंग्रेजी शराब के टेटरा पैकिट में भी इंजेक्शुन द्वारा शराब निकाल कर उसमें मिलावट की जा रही है। वहीं देशी शराब की बात करें तो सर्वाधिक मिलावट हो रही है। शौकीनों का कहना है कि देशी शराब में तीन से छह रुपए तक बढ़ाकर लिए जा रहे हैं, जिससे एक र्क्वा टर की कीमत 55 से 58 रुपए तक वसूल की जा रही है। वहीं 10.30 बजे के बाद पांच से दस रुपए और बढ़ जाते हैं। उसके बाद भी शराब में मिलावट जमकर की जा रही है। वहीं इन दिनों चल रहे निकाय चुनाव में तो शराब माफियाओं की बल्‍ले बल्‍ले है और जमकर शराब की खपत हो रही है। हालांकि शराब के ठेकों पर भी अभी संशय की स्‍थिति बनी हुई है, क्‍योंकि अखिलेश सरकार ने विगत वर्ष ठेके बदलने का समय बदल कर मार्च की जगह दिसम्‍बर कर दिया था।

    LEAVE A REPLY