आसरा ने आदिवासी बच्‍चों की होली इस तरह की रंगीन

0
813

झांसी। समाजसेवी संस्‍था आसरा सोसाइटी के तत्‍वावधान में बिजौली के गरीब आदिवासी बच्चों के साथ होली का त्‍यौहार मनाया गया। इस दौरान संस्‍था के सदस्‍यों द्वारा बच्‍चों को पिचकारी और गुलाल, रंग आदि बांटे गए।
इस सम्‍बंध में संस्‍था की अध्‍यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि होली एक ऐसा त्‍यौहार है, जो पूरे भारत देश में हर धर्म के लोगों द्वारा एक साथ मनाया जाता है। होली का इंतजार सभी लोग करते हैं। खासकर बच्‍चों को होली का त्‍यौहार सबसे अधिक पसंद होता है। पर आदिवासी बच्‍चे अपने माता पिता के साथ मजदूरी पर निकल जाते हैं। उनको दो वक्‍त की रोटी की जुगाड़ ज्‍यादा जरुरी होती है। ऐसे में वह त्‍यौहार कैसे मना पाते हैं। यदि हम सभी उनकी ऐसे त्‍यौहारों में थोड़ी बहुत मदद कर देते हैं और अपने परिवार के साथ उनके साथ होली मना ले, तो उन बच्‍चों को तो खुशी मिलेगी ही। वहीं हम सब को भी मन की शांति और खुशी मिलेगी। इसको देखते हुए आज आसरा संस्‍था के सदस्‍यों द्वारा बच्‍चों को पिचकारी और गुलाल दिये। पिचकारी पाकर बच्चे बहुत खुश हुये और उनकी खुशी देखकर हम लोग भी बहुत खुश हुए, हमारी होली सफल रही। इस मौके पर बंटी शर्मा, पूर्व पार्षद वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, संगीता शिवहरे, प्रमोद शिवहरे, दीपा यादव, वंदना, अमित वर्मा, कमलेश राय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY