नई आवंटित दुकानों को किया जाए निरस्त

0
767

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल व किसान बाजार व्यापार मंडल के तत्‍वावधान में उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी व किसान बाजार के अध्यक्ष विवेक राय, महामंत्री मनोज कुमार प्रजापति व कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर किसान बाजार की समस्याओं से अवगत कराया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि किसान बाजार के मुख्‍य द्वार के दोनों तरफ बनी बाउण्‍ड्रीवॉल के कारण अंदर का बाजार दिखाई नहीं दे रहा है। इसको तोड़कर छोटा किया जाए। इस सम्‍बंध में मंडी समिति सचिव से कई बार बातचीत की गई लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं कराया गया। चार साल से मंडी समिति ने किसान बाजार में साफ सफाई का ठेका नहीं दिया है। इससे ग्राहक व आम जनमानस किसान बाजार में आने से कतराते हैं। व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि किसान बाजार की दुकानें पूर्व में महंगी दरों पर आवंटित की गई थी, परंतु अभी मंडी समिति द्वारा कुछ दुकानों को कम दरों पर आवंटित कर दिया गया है। इससे दुकानदारों को आर्थिक क्षति हो रही है। उन्‍होंने जिलाधिकारी से नवीन आवंटित दुकानों को निरस्‍त कर दोबारा से उनकी नीलामी कराने की मांग की। इस मौके पर अभय सिंह, राजिक खान, अंकित, जेपी कुशवाहा, मोनू यादव, राहुल फुुले, शिवाजी नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्‍णा राय, डॉ. अश्‍विनी पटेल, इमरान खान, बालकृष्ण कुशवाहा और विशाल राय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY