भोजन वितरण कर मण्‍डलायुक्‍त ने कराई लोगों की स्‍क्रीनिंग

0
652

झांसी (सूचना विभाग)। मानव सेवा ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है। भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ी इबादत है। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा सपत्नी नगर के विभिन्न क्षेत्रों पर भ्रमण हेतु निकले। उन्होंने लॉक डाउन के कारण बाहर से आ रहे श्रमिक परिवारों को भोजन वितरित किया तथा सभी की स्क्रीनिंग भी कराई। उन्होंने श्रमिकों को अपने घर जाने हेतु बस स्टैंड से बसों की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त बस स्टैंड पहुंचे, वहां श्रमिकों के अनेक परिवार एकत्र थे। उन्होंने सभी से बात की और भोजन के पैकेट वितरित किए। सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कराते हुए उनका रिकॉर्ड भी सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को उनके गंतव्य तक बस उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। मेडिकल में भी उपस्थित गरीब परिवार को भोजन वितरित किया। मंडलायुक्त ग्राम पलीदा पहुंचे, वहां सहारिया बस्ती का भ्रमण किया तथा लोगों से बात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन है कोई भी कहीं ना जाए। उन्होंने आपस में दूरियां बनाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यदि बुखार या सांस लेने में समस्या हो तो तत्काल अस्पताल जाकर जांच कराये। धर्मपत्नी मंडलायुक्त श्रीमती सुशीला शर्मा ने चित्रा चौराहे पर गरीबों को भोजन वितरित किया। भ्रमण के दौरान चित्रा चौराहा व कानपुर चुंगी पर भी भोजन वितरित किया तथा लोगों से बात की।

LEAVE A REPLY