सेफ जोन झांसी में कोरोना के आने की हुई आहट

0
1238

झांसी। अभी तक झांसी महानगर सेफ जोन में चल रहा था, लेकिन अब लग रहा है कि कोरोना ने झांसी में प्रवेश कर लिया है। हालांकि अभी उसकी आहट सुनाई दी है। अब आगे रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी। महानगर के महारानी लक्ष्‍मीबाई मेडिकल कालेज के एक जूनियर डॉक्टर की इंदौर में कार्यरत पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। वह विगत कुछ दिनों पूर्व अपने पति के साथ रहकर वापस इन्‍दौर लौटी हैं। बुधवार को कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसने पति को सूचना दी तो मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने जानकारी होने पर ऐहतियात बरतते हुए उक्‍त जूनियर डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया और उनका सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया।
जानकारी अनुसार मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर की पत्नी इंदौर मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में जूनियर डाक्‍टर के पद पर ही कार्यरत है। वह विगत कुछ दिनों पूर्व झांसी आकर अपने पति के पास पीजी हॉस्टल में रुकी थी। कुछ दिन ठहरने के बाद वह इंदौर लौट गई। वह जब यहां से रवाना हो रही थीं, तो उसे खांसी, जुकाम था। इंदौर जाने के बाद जब उसकी तबीयत और बिगड़ गई तो कोरोना की जांच कराई गई। बुधवार को रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। यह जानकारी उसने झांसी फोन करके अपने पति को दी। पति ने कॉलेज के उच्‍च अधिकारियों को जानकारी दी और बताया कि उसे भी गले में खराश है। यह जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन से लेकर डॉक्टर्स, जूनियर डॉक्टर्स व अन्‍य स्टाफ में हड़कंप की स्‍थिति बन गई। चिकित्‍सकों ने तत्‍काल ही उक्‍त जूनियर डाक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराते हुए कोरोना से संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लेकर लखनऊ भेज दिया। उक्‍त जूनियर डाक्‍टर के साथ ही उसके सम्‍पर्क में आए लोगों और चिकित्‍सकों को होम क्‍वारेंटाईन के निर्देश दिए गए। साथ ही उसके अन्‍य सम्‍पर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। फिलहाल सभी मेडिकल स्‍टाफ को ऐहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे किसी भी स्‍थिति से तत्‍काल निपटा जा सके।