विवि : स्वयं सेवकों ने शब्दों में पिरोया स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत

0 राष्ट्रीय युवा सप्ताह के चौथे दिन हुई निबन्ध प्रतियोगिता

0
1293

झाँसी। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत चौथे दिन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंचम एवं इकाई द्वितीय के तत्वावधान में आयोजित ‘‘स्वामी विवेकानन्द के सपनों का भारत एवं आज का समाज’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन ललित कला संस्थान में उमेश शुक्ला, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार के संयोजक मण्डल के दिशा निर्देशन में किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में स्वयंसेवक संग्राम सिंह, लीलाधर पाण्डेय, पुष्पेन्द्र, दीपा गुप्ता, नन्दिनी सिंह दांगी, शिवम् कुमार, आकांक्षा कनकने, रजत गुप्ता, भरत कुमार सिंह, सिद्धान्त कौशल, रुबी भारती, नन्दिनी कुशवाहा, प्रीति, मेघा, आकांक्षा चौरसिया, अर्चना कुशवाहा ने भाग लेकर अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर पत्रकारिता संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ. सी. पी. पैन्यूली, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंचम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुहम्मद नईम, डॉ. उमेश कुमार, सतीश साहनी, जय सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
डॉ. मुहम्मद नईम ने बताया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के पांचवें दिन 17 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन एवं कृतित्व पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY