खुशखबरी : जल्‍दी ही झांसी में प्रतिदिन 50 किट्स की होगी जांच

बीएसएल लैब के लिए और एक सप्‍ताह अभी करना पड़ सकता है इंतजार

0
750

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में तैयार कोविड-19 लैब में जल्द ही प्रतिदिन 50 किट्स की जांच होगी और 3 घंटे में रिपोर्ट भी प्राप्त हो जाएगी। झांसी मंडल सहित मध्य प्रदेश व अन्य मंडलों को इसका लाभ मिल सकेगा। मेडिकल कॉलेज में बीएसएल लैब भी जल्द क्रियाशील होगी कार्यदायी संस्था को एक सप्ताह में अवशेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आज जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 लैब का औचक निरीक्षण किया तथा वहां सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसी का पालन कड़ाई से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काउंटर पर सैंपल लेते समय अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।
लैब के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 50 किट्स की जांच होगी और महज 3 घंटे में रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। काउंटर पर सैंपल लेते समय सारा डाटा भी एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हम चाहें तो कोविड-19 की संख्या सोशल डिस्टेन्सी के माध्यम से कम कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित समस्त जनों को सोशल डिस्टेंसी के पालन करने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि इस लैब से झांसी मंडल को लाभ मिलेगा ही साथ ही अन्य मंडलों को भी जांच में आसानी होगी। लैब में मध्यप्रदेश के जिलों को भी सुविधा प्राप्त होगी। आज सैंपल ट्रायलर टेस्ट हुआ, जो नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बायोलॉजी पुणे से स्वीकृति मिलने के बाद लैब पूरी तरह संचालित हो जाएगी। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में बीएसएल लैब का भी निरीक्षण किया। लैब लगभग तैयार हो गई है, बस कुछ सिविल व टचिंग का कार्य शेष है। आवास विकास परिषद की विद्युत एवं यांत्रिकी इकाई द्वारा कार्य चल रहा है, लेकिन अब जरूरत इतनी तेजी से बढ़ रही है कि बीएसएल लैब को एक सप्ताह मे हाई लेवल की व हाई टैक बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट लगभग 5 करोड़ का आवंटन हो गया है और धनराशि भी व्यय कर ली गई है, लेकिन फिनिशिंग कार्य न होने के कारण लैब सुचारू रूप से नहीं चल रही थी, लेकिन अब 1 सप्ताह में बीएसएल लैब जल्द शुरू हो जाएगी। भ्रमण से पूर्व जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रोजेक्ट मैनेजर आवास विकास परिषद राकेश चंद्र व अवर अभियंता मानवेंद्र सिंह के साथ बीएसएल लैब की प्रगति व अवशेष कार्यों की समीक्षा की। प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश चंद्रा ने बताया कि इस वक्त कार्य विद्युत एवं यांत्रिक इकाई लखनऊ द्वारा किया जा रहा है संबंधित अधिकारी शीघ्र कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीमती डा. साधना कौशिक, निदेशक पैरामेडिकल डा.नरेंद्र सिंह सेंगर, सीएमएस डा.हरिश्चंद्र आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY