अकेलेपन से परेशान बुजुर्गों को दिया जाए पारिवारिक माहौल : मण्‍डलायुक्‍त

0
587

झांसी। सार्वजनिक शिक्षा उन्नयन संस्थान सिद्धेश्वर नगर आईटीआई झांसी स्थित वृद्धा आश्रम का आज मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। व्यवस्था को देख संतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सोशल डिस्टेंसी का पालन अवश्य किया जाए। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रह रहे समस्त बुजुर्गों की नियमित मेडिकल टीम द्वारा जांच कराए जाने तथा जो भी अधिकृत है। वही आश्रम में प्रवेश करें अनजान व्यक्ति आश्रम में कतई प्रवेश ना करें यह भी निर्देश दिये।
मंडलायुक्त ने चिकित्सकों द्वारा सभी की स्क्रीनिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए और कमरों की सफाई व्यवस्था बेहतर करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि चादर, गद्दा, रजाई, कंबल आदि नियमित रूप से धूप में सुखाये जाए ताकि वह साफ रहें और चादर नियमित बदले जाएं। उन्होंने कहा कि वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्ग अपना एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे हैं और अकेलेपन से परेशान भी रहते हैं। ऐसी स्थिति में उनको पारिवारिक माहौल दिया जाए। मंडलायुक्त ने श्रीमती सरस्वती, श्रीमती मीरा, श्रीमती रामा देवी सहित रज्जाक अली व सेवाराम से बात की तथा आश्रम में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी ली व परिवार के विषय में भी उन्होंने पूछा तथा समस्याओं आदि के बारे में भी जानकारी ली। मंडलायुक्त के निरीक्षण के समय सभी नाश्ता कर रहे थे और दोपहर के भोजन की तैयारियां चल रही थी। उन्होंने किचन का निरीक्षण किया तथा खाद्य सामग्री को देखा उसकी गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कहा कि भोजन में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित रहे। इसमें कोई शिथिलता ना हो। उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से बचाव हेतु सफाई व्यवस्था तथा नियमित दवाई आदि का छिड़काव करने के निर्देश दिए। और समय-समय पर आश्रम को सैनिटाइज किए जाने के भी निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वृद्धा आश्रम में 150 व्यक्ति रह सकते हैं। वर्तमान में कुल 96 ही पंजीकृत हैं, जिनमें 47 महिला तथा 49 पुरुष है। उन्होंने बताया कि आश्रम में दो हाल 39 कक्ष तथा 25 शौचालय हैं। महिला एवं पुरुष वार्ड अलग-अलग है। निरीक्षण के मौके पर नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, प्रबंधक श्रीमती अनुराधा चौहान, प्रबंधक प्रमोद शर्मा, सहित वृद्धजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY