अपील : बे जुबान जानवरों को खाना खिलाना एक पुनीत कार्य

0
857

झांसी (सूचना विभाग)। बेजुबानो की सेवा करना और उन्हें भोजन खिलाना एक पुनीत कार्य है। आज मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कलैक्टरेट से आवास आते हुये जीवनशाह, बाबूलाल कारखाना, बीकेडी चौराहे पर घूम रहे कुत्तो को खाना खिलाया।
उन्होने आमजन मानस से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर भटक रहे बेजुबान जानवरों को खाना अवश्य खिलायेंं। भूखे रहने पर यह आक्रोशित हो सकते हैं और लोगों को हानि पहुँचा सकते हैं।
बता दें कि लॉक डाउन के कारण महानगर में जगह जगह ऐसे जानवर घूमते मिल जाएंगे और खाने पीने की दुकाने बंद होने के कारण इनको उस मात्रा में भोजन मिलना बंद सा हो गया है। हालांकि कुछ स्‍थानों पर समाजसेवी गायों व बैलों को चारा और कुत्‍ते आदि जानवरों को रोटी या बिस्‍कुट खिला रहे हैं, परंतु इनकी संख्‍या अधिक होने के कारण अक्‍सर काफी पशु भूखे ही घूमते रहते हैं। ऐसे में मण्‍डलायुक्‍त द्वारा लोगों से इन बेजुबानों को भी खाना खिलाए जाने की अपील की गई। साथ ही उन्‍होने कुत्‍तों को भोजन कराया।

LEAVE A REPLY