हमें गिरफ्तार कर लो, आखिर क्‍यों कहा एक पार्षद ने

0
1691

झांसी। यहां आम जनता की कौन सुनवाई करेगा, जब पार्षदों के साथ यह हाल हो रहा है। एक तरफ तो जिला प्रशासन सब कुछ सही होने की बात कह रहा है, लेकिन जबसे लॉक डाउन हुआ है, तभी से इन पार्षदों की बात न सुने जाने के यह लोग दावे कर रहे हैं। विगत दिवस एक पार्षद द्वारा आम जनता की समस्‍या को लेकर शिकायत की तो उन्‍होंने नगर निगम के एक अधिकारी पर फोन पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए नगर आयुक्‍त से शिकायत की। नगर निगम में इस बार जन प्रतिनिधि पार्षदों की लगातार ही अनदेखी की जा रही है, जिसको लेकर पार्षदों के आक्रोश बना रहता है। आज भी इस आक्रोश के चलते सत्‍ताधारी दल से जुड़े एक पार्षद ने जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र लिखते हुए अपनी गिरफ्तारी की मांग ही कर डाली।
नगर निगम के वार्ड संख्‍या 50 डड़ियापुरा प्रथम के पार्षद व भाजपा जिला मंत्री महानगर किशोरी प्रसाद रायकवार ने जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र लिखते हुए कहा कि वह जनता से बहुत परेशान हो गए हैं और उनको गिरफ्तार कर लिया जाए, नहीं तो कोई घटना घट सकती है। मामले का खुलासा करते हुए उन्‍होंने बताया कि जनता के लिए सबसे सुलभ और आसान वार्ड का पार्षद होता है। उनको विधायक, सांसद, महापौर या अन्‍य जनप्रतिनिधि से कोई सरोकार नहीं होता है। 24 घण्‍टे वार्ड में उपलब्‍ध होने के कारण लोग पार्षद को ही अपनी छोटी बड़ी समस्‍याओं के लिए याद करते हैं। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण लोगो के काम धंधे बंद हैं और उनको भोजन व राशन की सबसे ज्‍यादा आवश्‍यकता है। ऐसे में लोग पार्षदों के घर झुण्‍ड बनाकर आ जाते हैं, जब उनसे घरों में रहने के लिए बोलते है, तो वह लोग अपशब्‍द बोलने लगते हैं। कहते हैं कि सरकार से आपके पास जो पैसा आ रहा है। उसे तुम खा रहे हो और हमको नहीं दे रहे हो। लोगों को बना हुआ खाना देने पर वह उल्‍हाना देते हैं कि बगल के वार्ड में कच्‍चा सामान मिल रहा है। आप आटा, चावल, दाल, तेल दे, नहीं तो हम आपके घर बैठे हैं। इस संकट के दौर में सभी सभासद भयभीत है और परेशान हैं। सभासदों के साथ कोई अप्रिय घटना न घट जाए। इसको देखते हुए सुनिश्‍चित व्‍यवस्‍था कराई जाए और यदि कोई व्‍यवस्‍था नहीं होती है, तो सभी पार्षद नगर निगम के सभासद कक्ष में ही रहेंगे। सभी की खाने पीने की व्‍यवस्‍था नगर निगम करेगा। उन्‍होंने इसकी एक कापी सांसद, महापौर, विधायक के पास भी भेजी है।

LEAVE A REPLY