सामुदायिक रसोई हर वार्ड में बनेगी, मिलेंगे 10 लाख रुपए : जिलाधिकारी

लॉक डाउन के प्रारंभ में लगभग 70 एनजीओ का पास निर्गत किए गए .................................... 0 वर्तमान में मात्र 34 एनजीओ क्रियाशील हैं। ....................... 0 सभी के पास होंगे निरस्‍त

0
780

झांसी (सूचना विभाग)। कन्ट्रोल रूम में फेक कॉल को चिन्हित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अक्रियाशील एनजीओ के पास निरस्त किए जाएंगे। नगर में कोई भी गरीब, असहाय निर्बल वर्ग का व्यक्ति भूखा ना रहे। भोजन वितरण कार्य में संवेदनशीलता बरती जाए तथा टीम भावना के साथ कार्य किया जाए जिससे सफलता अधिक प्राप्त हो सके। उक्त उद्गार जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में नगर क्षेत्र में भोजन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे एनजीओ जो कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। उन सभी के पास निरस्त किए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण लोगों तक खाना पहुंचाना, एक चुनौती भरा कार्य है, परंतु यदि आपसी सामंजस्य व टीम भावना से कार्य करें तो सफलता अधिक मिलेगी। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में हर जरूरतमंद को भोजन मिले, उसके दृष्टिगत निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम के 60 वार्डों के सेक्टर प्रभारी अपने क्षेत्र में सामुदायिक रसोई संचालित करें। सभी को 10- 10 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की जाती है। इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट व नगर निगम भी सामुदायिक रसोई संचालित करें। इस प्रकार कुल 6 सामुदायिक रसोई संचालित होंगी, जहां भी भोजन की आपूर्ति की जानी है इन्हीं रसोई से की जाएगी। जिलाधिकारी ने इसकी समुचित व्यवस्था करते हुए कहा कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को पर्याप्त मैन पावर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सारे कार्य सुचारू से हो सके। इसमें लेखपाल, आमीन तथा सिविल डिफेंस के वालिंटियर को लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनजीओ सामुदायिक रसोई के माध्यम से ही भोजन वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सामुदायिक रसोई जहां खाना बनाया जा रहा है। उसकी जानकारी क्षेत्र के थाने सहित अन्य को भी दी जाए। साथ ही खाने की गुणवत्ता अधिकारियों द्वारा परखी जाए। भोजन आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में फेक कॉल आ रही है। उन्हें चिन्हित करते हुए सभी पर एफआईआर दर्ज की जाए ताकि गलत फोन करने से लोग बचे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के प्रारंभ में लगभग 70 एनजीओ का पास निर्गत किए गए, परंतु वर्तमान में मात्र 34 एनजीओ क्रियाशील हैं। उन्होंने समस्त एनजीओ के पास निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनजीओ सामुदायिक रसोई में कच्चा सामान दे सकते है। वितरण में सहयोग कर सकते हैं। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कंट्रोल रूम में उन्नाव गेट से 73 कॉल, बीकेडी तथा आईटीआई से 46-46 काल, नंदनपुरा, खाती बाबा से 40 कॉल, खुशीपुरा 30 तथा शिवाजी नगर से 27 कॉल अब तक आए जो भोजन की मांग करते, परंतु जब भोजन भेजा जाता है तो कोई नहीं मिलता और फोन भी बंद कर लिया जाता है। यह उचित नहीं है। उन्होंने ऐसे फोन कॉल को चिन्हित करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, बी प्रसाद, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, डीएसओ तीर्थराज यादव सहित समस्त एसीएम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY