विवि: टीचर की डांट के साथ मिल रहा मां का भी प्‍यार

0
1202

झांसी। कोरोना से इस समय सभी लोग परेशान दिख रहे हैं। सरकार द्वारा लॉकडॉउन किए जाने से बहुत सारे लोग अपने घरों में अपने परिवारों के साथ कैद हो गए हैं। परिवार के साथ रहने में समय फिर भी आसानी से व्यतीत हो जाता है, लेकिन कुछ लोग अचानक किए गए इस लॉकडाउन में फंस गए हैं जो समय रहते अपने घर नहीं जा पाए। ऐसे में हॉस्‍टल में रहने वाली छात्राओं को हास्‍टल वार्डन्‍स द्वारा इनको टीचर की डांट के साथ ही मां का दुलार भी दे रही हैं। इससे छात्राओं को अकेलापन महसूस न हो।
इन्हीं में से कुछ छात्राएं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में रहने वाली हैं। लगभग 25 छात्राएं किन्हीं कारणवश समय रहते लॉकडाउन में नहीं निकल पायीं। वर्तमान में यह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में रह रही हैं। ऐसी छात्राओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए छात्रावासों की वॉर्डन नियमित रूप से इनके संपर्क में है एवं इनके साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत कर इन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से संबल प्रदान कर रही हैं। ओबीसी छात्रावास की वार्डन डॉक्टर श्वेता पांडे ने बताया कि छात्राओं का मन लगा रहे। इसके लिए बैडमिंटन आदि खेलों के साथ संगीत और गिटार बजाकर छात्राएं अपना समय व्यतीत कर रही हैंं। इसके साथ ही छात्राओं की किसी भी समस्या को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY