न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 1925 से कम भुगतान पर केन्‍द्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई : मण्‍डलायुक्‍त

0
630

झांसी। मंडल में गेहूं खरीद 15 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगी। समस्त गेहूं क्रय केंद्र सभी सुविधाओं के साथ संचालित किए जाएं। केंद्र पर भीड़ ना हो सोशल डिस्टेंसी का पालन किया जाए। किसानों को कोई असुविधा ना हो उसके लिए टोकन जारी किए जाएं ताकि किसान को केंद्र पर अधिक समय तक रुकना ना पड़े। न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति कुंतल से कम भुगतान करने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में रवि विपणन वर्ष 2020- 21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत मंडलीय गेहूं क्रय व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दिए।
उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि किसान का उत्पीड़न ना हो और उसे असुविधा भी ना हो। उसे उसकी फसल का वाजिब दाम प्राप्त हो। मंडलायुक्त ने मंडलीय गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 अप्रैल 2020 से गेहूं क्रय प्रारंभ होना है, परंतु पीसीएफ, यूपीएसएस, एग्रो, पीसीयू व उत्तर प्रदेश कर्मचारी कल्याण निगम के पास अभी ना तो धनराशि उपलब्ध है और ना ही बारदाना( बोरा) आदि कैसे खरीद प्रारंभ होगी? उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त एजेंसियों से तत्काल सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैसा लगातार मिलता रहे, सभी का एक दूसरे से तालमेल बना रहे ताकि गेहूं खरीद प्रभावित ना हों। उन्होंने कहा कि गेहूं वर्षा में भीगना नहीं चाहिए यह अभी से सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल में 236 गेहूं क्रय केंद्र है, सभी केंद्र प्रभारी को फोन से सूचना दें कि 15 अप्रैल 2020 से गेहूं खरीद प्रारंभ हो रही है। तत्काल केंद्र संचालन की तैयारी कर लें। केंद्र पर बैनर तथा बैनर सारी जानकारी व न्यूनतम समर्थन मूल्य भी दर्ज हो। किसान को दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, केंद्र पर कांटा /बांट आदि के साथ पेयजल व छांव की भी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि मंडल में 2 लाख 98 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जाना है। यह तभी पूर्ण होगा जब हमारे सभी केंद्र सही समय पर संचालित हो जाएंगे। उन्होंने केंद्र पर सोशल डिस्टेंंसी का भी पालन कराए जाने के निर्देश दिए तथा केंद्र पर मास्क लगाकर आने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यदि मास्क नहीं है तो गमछा ही लपेट कर आए। बैठक में नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडल में कुल 236 गेहूं क्रय केंद्र है। जनपद झांसी में 73, जनपद जालौन में 78 तथा जनपद ललितपुर में 85 गेहूं क्रय केंद्र संचालित होंगे। मंडल में अभी तक 4089 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण कराए जाने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद झांसी में 94 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद लक्ष्य निर्धारित है। जनपद जालौन में 1.11.500 मैट्रिक टन गेहूं का लक्ष्य है तथा जनपद ललितपुर में 92.500 मैट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि खरीद समय से प्रारंभ हो जाएगी तथा मंडल के लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्य योजना बनाते हुए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, जिला प्रबंधक विजय सिंह यादव, एफसीआई मैनेजर अजय गुप्ता, सुनील कुमार, राजेश सिंह, डा. मोहम्मद वाहिद सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY