विवि : उत्तर प्रदेश दिवस में प्रथम आने पर मिलेगा पचास हजार का इनाम

0 उच्च शिक्षा विभाग के ‘ऑनलाईन पार्टिसिपेशन प्रेजेन्टेशन’ में होंगे सम्मिलित

0
889

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय, उच्च शिक्षा निदेशालय उ0प्र0 इलाहाबाद, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ नालेज पार्टनर के रूप में आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘ऑनलाईन पार्टिसिपेशन प्रेजेन्टेशन’ प्रतियोगिता में भागीदारी करेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी विश्‍वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्‍ठाता प्रो0 सुनील कुमार काबिया ने दी।
प्रो0 काबिया ने बताया कि प्रदेश सरकार 24 जनवरी, 2018 को ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में उच्च षिक्षा निदेशालय उ0प्र0 इलाहाबाद एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नालेज पार्टनर के रूप में आई0आई0टी0 कानपुर के सहयोग से ‘ऑनलाईन पार्टिसिपेशन प्रजेन्टेशन’ प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। उत्तर प्रदेष में विकास की संभावनाएँ विशय से छात्र-छात्राओं को जोड़ते हुए उनकी भागीदारी सुनिश्‍चित करने के लिये ‘ऑनलाईन पार्टिसिपेशन प्रेजेन्टेशन’ द्वारा 11 विशयों पर विष्वविद्यालय और महाविद्यालयों के मध्य जोन/राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेष में निवास करने वाले (15 से 35 वर्ष) के सभी युवा तथा छात्र/छात्राएँ भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक विषय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमषः पचास हजार, पच्चीस हजार तथा ग्यारह हजार रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जैसे विषय, पुरस्कार राशि, आयोजन स्थल, मॉडल प्रजेन्टेशन, निर्णय प्रक्रिया आदि वेबसाईट www.yuvasangam.in पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की कठिनाई निवारण हेतु आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार ईमेल contact@yuvasangam.in पर संपर्क किया जा सकता है। विष्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं डॉ. गज़ाला रिज़वी (9935394670) और कौशल त्रिपाठी (8353973918) से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY