टीकमगढ़ से आए कोरोना संदिग्‍ध की रिपोर्ट नेगेटिव आने से पहले ही हुई मौत

0
906

झांसी। विगत दिवस मेडिकल कालेज में टीकमगढ़ मध्‍य प्रदेश से आए एक कोरोना संदिग्‍ध को भर्ती कराया गया था, जिसमें लक्षण कोरोना संक्रमण के दिखाई दे रहे थे। मेडिकल प्रशासन द्वारा उसका इलाज करते हुए उसके सैम्‍पल जांच के लिए भेजे गए, लेकिन रिपोर्ट आने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। हालांकि रिपोर्ट में वह नेगेटिव पाया गया, जिसके बाद मेडिकल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मामले में जिला प्रशासन से प्राप्‍त सूचना के आधार पर जानकारी हुई कि रतिराम अहिरवार, 50, पुरुष खदरी दिगोरा टीकमगढ़ मध्‍य प्रदेश के खदरी दिगौरा से 50 वर्षीय रतिराम अहिरवार को विगत दिवस तबियत काफी खराब होने के कारण मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। उसको बुखार था और विगत पांच दिनों से उसकी सांस फूल रही थी। मेडिकल प्रशासन ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए उचित सावधानी बरतते हुए, कोविद 19 परीक्षण हेतु रक्त और गलेे के स्वाब के नमूने कोरोना लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। मरीज को सांस लेने में होने वाली दिक्‍कत के कारण उसको वेंटीलेटर पर रखा गया था। लगभग दो बजे उसकी ह्रदय गति रुक जाने के कारण उसकी मौत हो गई। चिकित्‍सकों ने उसकी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उक्‍त व्‍यक्‍ति की खून की जांच से पता चला की शरीर में संक्रमण के कारण उसके कई अंगों से काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी मौत के बाद जब कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आई, तो उसमें वह नेगेटिव पाया गया।

LEAVE A REPLY