कोरोना संदिग्‍ध या संक्रमित बगल में होगा, तो एप देगा संकेत

0
663

झांसी। कोविड-19 से बचाव हेतु आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मंडल में जनपद झांसी की स्थिति संतोषजनक है अन्य जनपद भी समस्त आमजन सहित अधिकारी व छात्र इस मोबाइल ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में अवश्य अपलोड करें ताकि कोरोना महामारी से बचाव एवं स्व मूल्यांकन किया जा सके।
यह निर्देश मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड में प्रदेश में जनपद झांसी का स्थान 8वां है, जालौन 33 वें व ललितपुर 53 वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस ऐप को प्ले स्टोर से bit. Iy/AarogyaSatu_PS, htts://aple. Co/2x1kmz0 द्वारा एंड्रॉयड फोन पर अपलोड किया जा सकता है। मंडलायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव एवं स्व मूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप को विकसित किया गया है जो कोरोना (कोविड-19) वायरस के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करेगा। यह मोबाइल एप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आसपास मौजूद लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है। यह मोबाइल एप Android /ios दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उक्त ऐप में विशेषताओं के साथ इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन किया जा सकता है। आपके समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल मे अधिकारी विशेष रुप से जनपद जालौन, जनपद ललितपुर मे समस्त नागरिको के मध्यम से एवं विभिन्न प्रचार माध्यमो से मोबाइल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड किए जाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने समस्त विभागों के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों के साथ ही अधिकाधिक संख्या में जनसामान्य द्वारा इस ऐप का प्रयोग कोरोना महामारी से बचाव हेतु कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपार आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सुमन बाबू मिश्रा, आरएससी नरेंद्र कुमार, जे डी सी चंद्रशेखर शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY