मण्‍डी में न लगे जाम, व्‍यापारी साबुन पानी की व्‍यवस्‍था कर रखें : जिलाधिकारी

0
536

झांसी। मंडी पहुंचकर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी आज प्रातः 5.30 बजे औचक निरीक्षण किया, वहां सोशल डिस्टेंसी को देखा तथा उपस्थित व्यापारियों से बात की। उन्होने कहा कि कोविड-19 से यदि हमे बचना है तो सोशल डिस्टेंसी का पालन करना होगा।
जिलाधिकारी ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। वहां हो रही कार्रवाई को देखा तथा उपस्थित खरीददारो से निश्चित दूरी बनाकर खरीदने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि दुकानदार साबुन -पानी की भी व्यवस्था कर लें ताकि समय -समय पर हाथ धोये जा सके। उन्होने फल मंडी का भी निरीक्षण किया और वहां भी सोशल डिस्टेंसी बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होने मौके पर साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई लगातार होती रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वाहनों की व्यवस्था की जानकारी ली और कहा कि जाम न लगे और खरीददारों को परेशानी न हो। भ्रमण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार, सीओ संग्राम सिंह, सचिव मंडी पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY