अव्‍यवयस्‍थाएं देखकर भड़के मण्‍डलायुक्‍त, जताई नाराजगी

0
1288

झांसी। राजकीय पॉलिटेक्निक शेल्टर होम में अव्यवस्थाओं का बोलबाला। शेल्टर होम में रह रहे लोगों को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा तथा नाश्ते में भी कटौती की जा रही है। गंदगी ही गंदगी दिखाई दी शेल्टर होम में। आगुन्तक रजिस्टर भी नहीं मिला और ना ही मौके पर कोई इंचार्ज मिला। महारानी लक्ष्मी बाई पैरामेडिकल कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाएं बेहतर पाकर संतोष व्यक्त किया। आज मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने झांसी नगर के शेल्टर होम तथा कोविड-19 क्वॉरेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि शेल्टर होम व क्वॉरेंटाइन सेंटर में मानक अनुसार सारी व्यवस्थायें उपलब्ध रहें।
मंडलायुक्त आज राजकीय पॉलिटेक्निक में बने शेल्टर होम पहुंचे। वहां निरीक्षण में अनेकों खामियां मिलीं। शैल्टर होम में रहे लोगों ने बताया कि पर्याप्त खाना नहीं दिया जा रहा तथा नास्ते में चाय नहीं दी जा रही है सिर्फ केला दे रहे हैं। खाना भी पर्याप्त नहीं है, मात्र चावल ही दिया जा रहा । मौके का निरीक्षण करते हुए शेल्टर होम में कोई इंचार्ज नहीं मिला और ना कोई रजिस्टर जिसमें कितने लोग रह रहे हैं दर्ज हो। इसे देख मंडलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शौचालय में गंदगी देखी तथा चारों ओर गंदगी देखकर अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि तत्काल सारी व्यवस्थाएं ठीक की जाए। मंडलायुक्त ने महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कालेज के विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया और वहां क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों से बात की तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने क्वारनटाइन हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की अभी कोई वैक्सीन नहीं है। इसे सोशल डिस्टेन्सी से ही ठीक किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद झांसी ऑरेंज जोन में है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि आप सभी जागरूक हैं लोगों को भी जागरूक करें यदि कोबिड 19 के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं और जांच कराएं। मंडलायुक्त ने पैरामेडिकल कॉलेज के हॉस्टल नंबर 4 का निरीक्षण किया। वहां लगभग 42 लोग क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं। उन्होंने जानकारी लेते हुए कहा कि कहां कहां से आए हैं और कब आए हैं। खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में सभी ने बताया कि खाना अच्छा मिल मिल रहा है। साथ ही सुबह शाम नाश्ता भी दिया जा रहा है। कमरों के निरीक्षण में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक मिली। उन्होंने हॉस्टल नंबर 2 का भी निरीक्षण किया। वहां क्वॉरेंटाइन में रह रहे 87 सिपाही व होमगार्ड से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली, सभी स्वस्थ हैं। सिपाहियों ने भोजन संबंधित जानकारी देते हुए कहा खाना बेहतर दिया जा रहा है तथा साफ-सफाई भी अच्छी है। मंडलायुक्त ने पैरामेडिकल कॉलेज के ब्लॉक नंबर 2 का भी निरीक्षण किया तथा वहां कमरों में साफ-सफाई देखी व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव ने बताया अभी 129 लोगों को क्वारनटाइन किया गया है जिन्हें सारी सुविधाएं दी जा रही है। मंडलायुक्त ने इंजीनियरिंग कॉलेज में तैयार हो रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। टेबल टेनिस हाल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर हो। इस मौके पर आईजी एसएस बघेल, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, डीपीआरओ जेआर गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY