ओरछा गेट के बाद अब नौ नम्‍बर की बारी, 500 घर किए चिह्नित

0
829

झांसी। नगर के हॉट-स्पॉट का आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र के सभी की स्क्रीनिंग की जाए तथा सैंपल भी शत-प्रतिशत लेते हुए टेस्टिंग किए जाए। उन्होंने कहा कि हॉट-स्पॉट में कोई ढिलाई न बरती जाए। यहां आवागमन सख्ती से रोका जाए तथा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन किसी भी स्तर पर बाधित ना हो। जिलाधिकारी ने बताया कि हॉट-स्पॉट क्षेत्र ओरछा गेट में अभी बिना लक्षण वाले मरीज आ रहे हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव मरीज था, अब जांच में निगेटिव हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के अंतर्गत 14 दिन में जो मरीज जांच में नेगेटिव आते हैं उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉट-स्पॉट के पहले मरीज के संपर्क में लगभग 160 लोगों को चिन्हित किया गया है। अभी 30 लोगों का सैम्पल होना शेष है, अभी उनका रिजल्ट बाकी है। इस प्रकार अभी जनपद में 14 केस हुए। उसमें एक केस निगेटिव हो गया तो जनपद में कोविड 19 के 13 केस है।
उन्होंने भ्रमण के दौरान बताया कि हॉट-स्पॉट एरिया में कुल 14 मुहल्ले हैं, जो एक किलोमीटर के दायरे में आते हैं। इन मोहल्‍लों में ओरछा गेट अंदर, ओरछा गेट बाहर, छनिया पुरा, कुष्‍टयाना, सैयर गेट अंदर, सैयर गेट बाहर, कसाई मंडी, मोनी बाबा, सुभाष गंज, रानी महल, जुगयाना, कालीबाड़ी, तिलयानी बजरिया, तलैया व सागर गेट पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। क्षेत्र में 25 मेडिकल टीम तैनात की गई है। लगभग 5100 मकानों की स्क्रीनिंग की गई है। इस कन्टेनमेंट जोन में 24710 के सापेक्ष 27710 लोगों को रडार पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि हॉट-स्पॉट में जो 15 मरीज जो कोविड 19 पॉजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में थे उन्हें क्वारनटाइन किया गया है। साथ ही 79 लोगों को जो इनडायरेक्ट संपर्क में थे, उन्हें भी क्वारनटाइन किया गया। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि झांसी नगर में पुलिया नं 9 मे भी एक कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है। उस क्षेत्र के लगभग 2000 जनता के साथ 500 घरों को चिन्हित किया गया तथा वहां सैनिटाइज्ड किए जाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिया नंबर 9 में रैण्डमली सैंपल लिए जाएंगे और यदि कोई पाजीटिव आता है तो उसको हॉट-स्पॉट घोषित किया जाएगा। भ्रमण के दौरान एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, क्षेत्राधिकारी शहर संग्राम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY