राशन की किट वितरित की

0
490

झांसी (चिरगांव)। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के रूप में पूरे देश में बढ़ रही है, जिसके कारण असहाय मजदूरों के पास कोई काम भी नहीं है। इससे उनकी गुजर-बसर बड़ी मुश्किल से हो रही है। इसके चलते केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पीटीपीपी पारीछा झांसी की टीम ने सहायक कमांडेंट अरुण कुमार के नेतृत्व में नजदीकी कस्वा चिरगांव में रह रहे लोहा पिटने बाली जाति के लगभग 30 परिवारों को राशन के पैकेट वितरण किए।
राशन मिलने के बाद उक्त लोहा पीटा बस्ती में उत्साह छा गया और उन लोगों ने सीआईएसएफ के जवानों को दिल से धन्यवाद दिया। इस राशन वितरण करने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों को इस कोरोना वायरस बीमारी से बचने के उपाय बताए गए। राशन वितरण के दौरान चिरगांव ग्राम प्रधान उमाशंकर राजपूत मौजूद रहे। राशन वितरण में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पारीछा की ओर से निरीक्षक देवेंद्र सिंह, निरीक्षक धीरज गुप्ता, निरीक्षक अग्नि रमेश भाकुनी, उपनिरीक्षक अरविंद राय, उपनिरीक्षक एमटी एके सिंह, अग्नि एलएस राव, आरक्षी पवन कुमार खानी, आरक्षी विनोद पवार, गौतम, आरके गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY