सुरक्षित रहो, सम्‍भल जाओ बुन्‍देलखण्‍ड वासियों इससे बचा न कोय

0
1207

झांसी। जनपद झांसी सहित पूरे बुन्‍देलखण्‍ड में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपा चुका है। अब एक भी जनपद ऐसी नहीं बची दिख रही, जहां कोरोना से संक्रमित व्‍यक्‍ति न हो। आप सभी से एशिया टाईम्‍स की मार्मिक अपील है कि सुरक्षित रहें, घरों से बाहर न निकलें। अब भी सम्‍भल जाएं कब यह बीमारी आपको लपेट ले। इसका कोई भरोसा नहीं है। बुंदेलखंड के उप्र के जनपदों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 के पास पहुंच चुकी है।
जनपद झांसी का रविवार को जिला प्रशासन द्वारा कुल 35 नमूनों के परीक्षण का परिणाम बताया गया, जिसमें चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से दो पूर्व में कोरोना संक्रमित हुए बस चालक के परिवार के हैं। वहीं एक महिला सिपाही है, जोकि पैरामेडिकल में अपना कर्तव्‍य निभाते हुए डयूटी कर रही थी। इसके अलावा रावतपुरा कालोनी झांसी निवासी एक महिला जो पूर्व सैन्‍य कर्मी की पत्‍नी है। वह मिलिटरी अस्‍पताल में क्‍वारेंटाइन है, कोरोना संक्रमित पाई गई है। इस रिपोर्ट के बाद झांसी में कुल 25 संक्रमण के मामले हो चुके हैं, जिनमें से एक महिला मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुकी हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं सात मरीज की दूसरी या तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। वर्तमान में जनपद में 16 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब कौन व्‍यक्‍ति संक्रमित है और आप कब किससे सम्‍पर्क में आकर झांसी में संक्रमित मरीजों की सख्‍यां बढ़ा दें। यह किसी को भी नहीं पता है। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने का सबसे अच्‍छा तरीका घर में रहें और सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY