उद्योग और महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता : स्‍मृति ईरानी

0
608

झांसी। कॉन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के माध्यम से आज भारत सरकार की कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के व्यापारियों को संबोधित किया व उनकी समस्याएं सुनी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के माध्यम से 8 करोड़ 30 लाख लोगों को अभी तक राशन वितरित कराने का सरकार ने काम किया है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी से प्रभावित लोगों पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। कोबिड से प्रभावित व्यापारियों के लिए सरकार गहन मंथन कर उनकी समस्या समाधान करने का पूरा प्रयास करेगी।
उन्‍होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य उद्योग और महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए देश की मुख्यधारा में जोड़ना, टेक्सटाइल और कपड़े से जुड़े लघु उद्योगों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाना एवं उनकी आर्थिक मदद करना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उद्यमी व व्यापारियों के सहयोग के लिए समय-समय पर समीक्षा कर रहे हैं। इस देश के व्यापारियों को हर तरह से सरकार द्वारा मदद की जाएगी। व्यापारी इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। इस दौरान कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने व्यापारी व उद्यमियों को आर्थिक मदद देने की मांग की और कहा कि सरकार बाहर से आने वाले विदेशी कपड़े पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से पैकेज बनाए। साथ ही अनुरोध किया कि व्यापारियों को बंद व्यापार एवं बंद दुकान में कर्मचारियों को सैलरी देने में काफी दिक्कत आ रही है। इस समस्या को लेकर सरकार को अपनी गाइडलाइन जारी करना चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महिला व्यापार मंडल की ओर से अपर्णा दुबे, शालिनी गुरबख्‍शानी, मधु कुशवाहा, शिवाली अग्रवाल, कविता महेश्वरी, महिमा जायसवाल एवं थोक वस्त्र व्यापार मंडल से मनोज बड़ेरिया, प्रदीप अग्रवाल एवं राजेंद्र पटवारी राजू ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY