चौथे कोविड मरीज के रुप में दीनदयाल नगर की 80 वर्षीय महिला की हुई मौत

0
885

झांसी। जनपद में लगातार कोविड के मरीजों की संख्‍या बढ़ने व घटने के क्रम में जिला प्रशासन ने चौथेे कोविड मरीज की मौत दर्ज की, जोकि दीनदयाल नगर निवासी कोरोना संक्रमित रोगी श्रीमती सायरा बेगम, 80 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मृत्‍यु हो गई।
जिला प्रशासप से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आर / ओ 24, दीनदयाल नगर, नंदनपुरा, झांसी में मधुमेह और प्रणालीगत उच्च रक्तचाप से पीड़ित महिला की गुर्दे की विफलता के कारण उनको मेडिकल कालेज झांसी में 7 मई 2020 को सुबह सांस और खांसी में कठिनाई के कारण भर्ती कराया गया था। उनका इलाज चल रहा था और उनकी कोविड-19 की जांच भी पाजिटिव आई थी। उनसे जुड़े सभी प्रत्‍यक्ष सम्‍पर्कों का परीक्षण “नकारात्मक” आया था। उक्‍त महिला की आज 13 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं जिला प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी केे अनुसार बुधवार को 65 मरीजों की जांच की गई, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए। वहीं पुराने सभी मिलाकर 13 मई को चार लोग और नेगेटिव आए हैं। वहीं चार लोगों को डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। वहीं एक मरीज की मौत के बाद अब कुल 14 मरीज ही कोरोना संक्रमित बचे हैं।

LEAVE A REPLY