उत्तर प्रदेश दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का हिस्‍सा बनेगा यह नृृृत्‍य

0 राई लोक नृत्य में जनपद में निशांत भदौरिया ने मारी बाजी

0
785

झांसी। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर होने वाली सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों और उसमें भागीदारी करने के लिए जनपद के राई लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा राजकीय संग्रहालय में अपर आयुक्त न्यायिक एवं अध्यक्ष निर्णायक मण्डल डॉ. अख्तर रियाज की अध्यक्षता में प्रस्तुतियां कराई गईं।
बुन्देलखण्डी राई नृत्य, राई लोकनृत्य एवं बुन्देली राई लोकनृत्य के साथी कलाकाराेें ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति दी, जिसे निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष एवं सदस्याेें ने देखकर व उनके द्वारा प्रस्तुति पर अंक निर्धारित करते हुए जनपद के राई लोकनृतक निशान्त भदौरिया, नई बस्ती को प्रथम विजेता घोषित किया गया। द्वितीय पुरस्कार बुन्देलखण्डी राई नृतक हरीश रायकवार तथा तृतीय पुरस्कार बुन्देली राई लोकनृत्य पं. जुगल किशोर शर्मा एवं साथी कलाकारों को दिया गया।
अपर आयुक्त एवं निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष डॉ. अख्तर रियाज ने उप्र दिवस 2018 सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रथम विजेता कलाकार निशान्त भदौरिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने साथी कलाकाराेें के साथ उप्र दिवस 2018 के अवसर पर 24 से 26 जनवरी के आयोजन में और अधिक बेहतर प्रस्तुति के साथ सहभागिता सुनिश्चित करें तथा झांसी के राई लोकनृत्य का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त दल को 24 से 26 जनवरी को आयोजित उ.प्र दिवस के दौरान प्रस्तुति का अवसर भी दिया जाएगा। उन्होंने कलाकारो को और अधिक व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए, ताकि कोई कमी शेष न रह पाए।
इस मौके पर आशा पाण्डेय उप निदेशक राजकीय संग्रहालय, डॉ. उमा पाराशर, डॉ. मुन्ना तिवारी अध्यक्ष हिन्दी विभाग बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय कुंज बिहारी कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, डॉ. अजय कुमार गुप्ता ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, बाबूलाल तिवारी प्रधानाचार्य बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, शैलेन्द्र कुमार, दयाराम, सहायक निदेशक सूचना/ सदस्य सचिव सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे। आभार सहायक निदेशक सूचना, सदस्य सचिव सुधीर कुमार ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY