सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष की पूजा

0
985

हमीरपुर से मोहम्‍मद मुख्‍तार की रिपोर्ट

हमीरपुर। सोमवती अमावस्‍या और शनि जयंती पर लोगों ने सोशल डिस्‍टेंस का पालन करते हुए पूजा अर्चना की और कोरोना महामारी से विश्‍व को बचाने के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की। उल्‍लेखनीय है कि मान्‍यता के अनुसार आज ही के दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति की दीर्घायु के लिए मांगी थी। उस मान्यता को अभी तक लोग निभा रहे हैं।

जनपद हमीरपुर में बरगद की पूजा करते हुए सुहागिनों ने अपने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन सती सावित्री अपने पति की लंबी उम्र के लिए यमराज तक से भिड़ गई थीं और आखिरकार अपने पति सत्‍यवान को जीवित करा ही लिया था। तभी से ही पति की दीर्घायु की कामना के साथ हजारों साल से यह परंपरा चली आ रही है। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते इस व्रत के नियमों में बदलाव करना पड़ा। महिलाओं ने इस बार बाहर न निकल कर घर में ही रहकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा की और दूसरी महिलाओं से भी घर में रहकर पूजा करने की अपील की।

LEAVE A REPLY