झांसी जनपद में दो कोरोना संक्रमित मरीज और बढ़े

0 झांसी जनपद में हुए 6 एक्‍टिव संक्रमित केस 0 तालपुरा और वीरा गांव में मिला एक एक संक्रमित

0
759

झांसी। जनपद में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे फिर से बढ़ने लगा है और अब दो कोरोना पाजिटिव पाए गए। इन मरीजों में एक फार्मासिस्‍ट और एक सफाई कर्मचारी है। झांसी जनपद में दो और मरीज पाए जाने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 37 हो गई है। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है। वहीं 26 मरीजों के नेगेटिव होने के बाद उनको अस्‍पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वर्तमान में छह कोरोना पाजिटिव एक्‍टिव केस हैं। इनका मेडिकल कालेज में इलाज जारी है।
जनपद में बाजारों के खुलने के बाद जनजीवन सामान्‍य सा होने स्‍थिति तक आने से पहले ही एक बार फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा दी जा रही ढील को नियमों के तहत कराने के लिए प्रशासन फिर से सख्‍ती के मूड में आ गया है और अब नियमों के तहत चालान प्रक्रिया भी प्रारम्‍भ की जा चुकी है। वहीं प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 115 टेस्ट कराए गए। इनमें तालपुरा निवासी 40 वर्षीय व्‍यक्‍ति जालौन के अस्‍पताल में फार्मासिस्‍ट है। उसको सांस लेने में तकलीफ होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहां जांच होने पर वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इस पर उक्‍त क्षेत्र को सील करते हुए उसके पूरे परिवार के लोगों की जांच कराई गई। वहीं मऊरानीपुर के वीरा गांव निवासी एक सफाई कर्मचारी की तबियत बिगड़ने पर उसको मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया था। उसकी जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। प्रशासन द्वारा गांव आने जाने वाले मार्गों को सील करवा दिया गया। उसके परिजनों के सैम्‍पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। दोनों ही मरीजों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY