विधुत समस्‍या का जल्‍दी से जल्‍दी हो निराकरण : अरविंद वशिष्‍ठ

0 कांग्रेसियों ने उपभोक्‍ताओं की दिक्‍कत को लेकर बिजली विभाग को सौंपा ज्ञापन

0
1017

झांसी। वर्तमान में विधुत उपभोक्‍ता बिजली विभाग की लापरवाही और गैर जिम्‍मेदारी पूर्ण रवैये के कारण अत्‍यधिक परेशान हैं और जनता की समस्‍याओं का निराकरण नहीं होने से उनके अंदर असंतोष व्‍याप्‍त है। कोरोना महामारी के काल में जब सभी की आमदनी पर विराम सा लग गया है, तो भी विभाग पूरी तरह वसूलियां करने में लिप्‍त है, जबकि जनता को सरकार से कुछ राहत की दरकार है। उक्‍त बातें शहर अध्‍यक्ष अरविन्‍द वशिष्‍ठ ने विधुत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहीं।
ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना महामारी के काल में जब पूरा परिवार घर पर रह रहा है, तो ऐसे समय उसे पूरे समय बिजली की आवश्‍यकता है। ऐसे समय बिजली की समस्‍या जनता के सामने विकराल रुप धारण कर रही है। शहर में फाल्‍ट होने पर उसे तुरंत सुधारा जाए। इसके लिए आवश्‍यक है कि एक स्‍पेशल एक्‍शन टीम बनाई जाए, जो फाल्‍ट को अविलम्‍ब दूर करे। कोरोना महामारी के काल में जबकि जनता सरकार से कुछ राहत की उम्‍मीद कर रही है। ऐसे में गलत बिजली बिल प्राप्‍त होने पर उनको घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। इसके बाद भी जनता की समस्‍याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। एनर्जी रेट में आए अंतर के कारण जनता से अधिक बिजली बिल की वसूली की जा रही है। इसके लिए विभाग को कोई समाधान ढूंढकर अपने स्‍तर पर इसका निराकरण किया जाना चाहिए। इससे उपभोक्‍ता को उपभोक्‍ता फोरम के चक्‍कर न काटना पड़े। मड़ावरा (ललितपुर), मऊरानीपुर, टहरौली और ग्रामीण क्षेत्रों में अत्‍यधिक बिजली कटौती के कारण जनता त्राहि त्राहि कर रही है। बिजली कटौती बंद की जाए और रोस्‍टर की सूचना जनता को पूर्व में दी जाए। झांसी में बिजली के बिल 24 दिन के अंतराल से बनाए जा रहे हैं। बिजली के बिल कम से कम 30 दिन के अंतराल से बनाए जाएं। उन्‍होंने मांग करते हुए कहा कि विभाग जनता की परेशानियों के निराकरण के लिए आवश्‍यक सकारात्‍मक कार्रवाई करेगा और उपभोक्‍ताओं की समस्‍याओं को दूर करेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्‍य, मनीराम कुशवाहा, मजहर अली अदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY