व्‍यापारी नेता संजय पटवारी तीसरी बार बने कैट के राष्‍ट्रीय मंत्री

0
813

झांसी। बिजनेस डेवलपमेण्‍ट आर्गनाईजेशन के चेयरमेन आनन्‍द मिश्रा ने बताया कि देश के सबसे बड़े व्‍यापारिक संगठन कॉन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इण्‍डिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्‍ट्रीय चुनाव में चुनाव अधिकारी सीए निखिलेश ठाकुर ने उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी को राष्‍ट्रीय मंत्री पद पर दो वर्ष (2020-22) के लिए निर्वाचित घोषित किया है।
बता दें कि कैट का दो वर्षीय चुनाव 29 मई 2020 को प्रस्‍तावित था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव अधिकारी ने जूम एप पर वार्षिक सभा बुलाकर वोटिंग के माध्‍यम से चुनाव आयोजित किया। इस चुनाव में 30 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के व्‍यापारिक संगठनों ने भाग लिया। चुनाव में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीसी भरतिया नागपुर, राष्‍ट्रीय मंत्री प्रवीण खण्‍डेेेेेेलवाल नई दिल्‍ली, चेयरमेन महेन्‍द्र भाई शाहा अहमदाबाद निर्वाचित किए गए। वहीं राष्‍ट्रीय मंत्री पद पर संजय पटवारी लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं।

LEAVE A REPLY