अनलॉक वन के पहले ही बढ़ेे झांसी में पाजिटिव केस, पांच मिले

0
859

झांसी। केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकार द्वारा पांचवें लॉकडाउन के दौरान लोगों को दी जाने वाली छूट को और बढ़ा दिया है। साथ ही यह लॉक डाउन को अनलॉक वन का नाम दिया है, जिसके बाद अब बाजार और अन्‍य सब कुछ धीरे धीरे खुलना प्रारम्‍भ हो जाएगा। वहीं कोरोना को लेकर सभी को सावधानियां बरतते हुए काम करना होगा। यहां रविवार को एक साथ पांच पाजिटिव केस एक साथ बढ़ गए, जिससे झांसी में अब 10 कोरोना संक्रमित एक्‍टिव केस हो गए हैं।
रविवार को 153 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें एक साथ पांच लोगों के पाजिटिव पाए जाने पर प्रशासन सकते में आ गया और सम्‍बंधित लोगों की ट्रेवल हिस्‍ट्री व सम्‍बंधित लोगों की जांच कराए जाने के आदेश दिए गए। इन पाजिटिव केस में एक युवक मुम्‍बई से आया था। दो लोग कोरोना संक्रमित के सीधे सम्‍पर्क में आने से पाजिटिव हो गए। इसके अलावा क्‍वारंटीन सेण्‍टर में काम करने वाला व एक बच्‍चा संक्रमित पाए गए हैं। अब कोरोना पाजिटिव की संख्‍या 42 हो चुकी है। इसमें 27 नेगेटिव हो चुके है। वहीं पांच की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 10 एक्‍टिव केस कोरोना संक्रमित लोगों के हैं।

LEAVE A REPLY