जीआरपी सिपाही के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

0
836

रिपोर्ट : हमीरपुर से मोहम्‍मद मुख्‍तार

मौदहा (हमीरपुर)। मौदहा कस्बे में जीआरपी सिपाही के पहलेे कोरोना संक्रमित मिलने से कस्बे में हड़कंप मच गया। मुहल्ले को सील कर दिया गया। हमीरपुर जिले में नया कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप मच गया है। पुलिस ने पूरा मोहल्ला सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर कस्बे की पूरी दुुकानें बंद करा दी है और संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है।
मामला जनपद हमीरपुर के मौदहा कस्बे का है, जहां के मुहल्ला तकिया निवासी एक युवक जो जीआरपी लखनऊ मेंं कांस्‍टेबल के पद पर तैनात है, कुछ सिपाहियों के साथ राजधानी में सैम्पल लिया गया था, जिसकी आज पोजिटिव रिपोर्ट आने से कस्बे सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका के साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम ने संक्रमित के परिवार वालों और करीबी लोगों के सैंम्पल लिए और उन्हें होम क्वारंटीन रहने के लिए कहा। वहीं संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल कालेज बांदा भेज दिया गया है। इतना ही नहीं उक्त मुहल्ले को पूरी तरह से सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही कस्बे की पूरे बाजार को बंद कर दिया है। कस्बे में निकले पहले संक्रमित व्यक्ति को लेकर कस्बे वासियों मे डर का माहौल है, जबकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY