दुकानों पर काम करने वालों को मिले आर्थिक मदद

0
530

झाँसी। इस वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन के रहते हुए सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहे। जब सरकार द्वारा अनलॉक किया गया तो दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खुलने की अनुमति दी गई। इसके चलते दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी तीन दिन का काम मिल रहा है जिसके कारण दुकान मालिक उनकी वेतन आधा ही दे रहे हैं।
वह कर्मचारी पहले तीन माह से घर पर बैठे हैं, उनके परिवार का खाना-पीना पहले से मुश्किल है। जब यह उम्मीद जागी कि अनलॉक के समय काम मिलेगा और परिवार का भरण पोषण हो सकेगा लेकिन तीन अन्य बंदी दिनों के कारण वेतन आदि होने के कारण खाने को मोहताज हो रहे हैं| इस संबंध में डॉ मधुपाल सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि शासन द्वारा आर्थिक मदद की जाए जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। दुकानों को पूर्व की भांति सप्ताह में सात दिन खोला जाए जिससे दुकानदारों पर भी बोझ ना पड़े। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप रायकवार, रमन दास, देवेंद्र सेंगर, रितेश भारद्वाज, रणधीर सिंह, प्रमोद कुमार, अजय सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY