
झांसी। विगत दिवस जनपद झांसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक साथ नौ पाजिटिव मिलने के बाद 18 हो गई थी, जिसमें एक और कोरोना संक्रमित की मौत के साथ कुल सात मौत हो चुकी थींं। इसी क्रम में मंगलवार को भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। साथ ही तालपुरा क्षेत्र में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 120 परीक्षण किए गए थे, जिसमें तालपुरा निवासी एक और मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ गए और संख्या 19 हो गई। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या आठ हो गई है। जानकारी अनुसार वह महिला गर्भवती थी, जिसको कोरोना हो गया था। बच्चे को जन्म देने के दौरान उसकी मौत हो गई। वह महिला बंगरा के ग्राम कचनेव की रहने वाली थी। फिलहाल बच्चे में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। जनपद में वर्तमान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 62 हो गई है। वहीं एक्टिव संक्रमित केस 18 ही हैं।