प्रदेश स्तर की टीम ने जनपद की स्थिति पर की समीक्षा

0
715

झांसी। जनपद के विकास भवन सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक विकास गोठलवाल, न्यूरो सर्जरी, एसजीपीजीआई आचार्य डॉ॰ ए के जायसवाल व जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की पीठ ने एक समीक्षा बैठक ली। जिसमें जनपद के पब्लिक व प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर मौजूद रही।
बैठक में कोविड-19 के मौजूदा हाल में चर्चा हुई, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने पीपीटी के माध्यम से जिला की स्थिति के बारें में अवगत कराया। बैठक में तीन बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की गयी, जिसमें पहला था कि जनपद में जितने कोविड संक्रमित मरीज रिपोर्ट हो रहे है उसके सापेक्ष जो मृत्यु हो रही है उसके कारण के बारे में चर्चा की और हर एक मृत्यु के ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा करनी है। दूसरा, जो भी कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है उनके सर्विलेंस की क्या स्थिति है व उनकी कांटैक्ट ट्रैसिंग और सैंपल कलेक्शन पर चर्चा की। तीसरा, जो भी नॉन कोविड अस्पताल है वहाँ क्या सर्विसेस दी जा रही है, प्रसव हो रहे है या नहीं, लॉकडाउन के पहले और बाद की स्थिति क्या रही, इस पर चर्चा की गयी। प्रदेश स्तरीय टीम जनपद में एक सप्ताह रुककर यहाँ की हर एक स्थिति पर सुधारात्मक कार्य करने की कोशिश करेगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ जी के निगम सहित स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्टाफ़ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY