नहीं टूट रहा कोरोना पाजिटिव बढ़ने का क्रम, दो और मिले

0
902

झांसी। कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद में हालांकि कोई विशेष आपाधापी नहीं है और इससे लोग ठीक भी हो रहे हैं। परेशानी इस बात की है, कि इस बार लगातार काफी दिनों से कोरोना पाजिटिव मिलने का क्रम टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। जनपद में मंगलवार को भी दो पाजिटिव मिले हैं। वहीं चार मरीज ठीक भी हुए हैं।
प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार झांसी जनपद में आर्य समाज स्‍कूल अलीगोल झांसी के पास रहने वाला एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसके अलावा एक टहरौली तहसील स्‍थित करगुवां खुर्द निवासी कोरोना पाजिटिव मिला है। दोनों का ही मेडिकल कालेज में इलाज जारी है। मंगलवार को 44 लोगों का कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षण किया गया था, जिसमें दो पाजिटिव मिलने केे बाद अब कुल 79 पाजिटिव हो चुके हैं। वहीं संक्रमित लोगों में से चार और ठीक हो गए हैं, जोकि मिलाकर 45 हो गए हैं। वहीं मंगलवार को एक और मरीज की ठीक होने के बाद छुट्टी की जा चुकी है। वर्तमान में 25 एक्‍टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY